लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक युवक द्वारा अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी क्षेत्र में रहने वाले राजेंद्र गुप्ता ने सोमवार रात अपनी पत्नी नीतू गुप्ता और तीन बच्चों को गोली मार दी, जिसके बाद वह फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र और उसकी पत्नी नीतू के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था, जिसके चलते दोनों अलग-अलग रहते थे। मंगलवार सुबह, जब राजेंद्र की मां ने दरवाजा खटखटाया और कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया, जिसके बाद यह दर्दनाक घटना सामने आई । मृतकों में 42 वर्षीय पत्नी नीतू गुप्ता के अलावा उनका 25 साल का बेटा और 15 और 16 साल की दो बेटियां हैं।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि राजेंद्र किसी तांत्रिक के संपर्क में था, जिसने उसे यह विश्वास दिलाया था कि उसकी पत्नी और बच्चों की वजह से उसकी किस्मत नहीं खुल रही है। इस अंधविश्वास के चलते ही राजेंद्र ने इस कांड को अंजाम दिया। अब पुलिस राजेंद्र के साथ उस तांत्रिक की भी तलाश कर रही है, जिसने उसे यह सलाह दी थी।
पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि आरोपी इससे पहले भी कई अपराध कर चुका है। वह 20 साल पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है और सजा पूरी कर कुछ समय पहले ही बाहर आया था। मृतका उसकी दूसरी पत्नी थी। पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र पहले से ही आपराधिक था. बता दें, डीसीपी काशी जोंन गौरव बांसवाल ने बताया कि आरोपी राजेंद्र गुप्ता फिलहाल फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस मामले की सघनता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: सुधर जाओ हिंदुओं नहीं तो घर में घंटी-शंख भी नहीं बजा पाओगे… योगी ने ऐसा क्यों कहा
पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ अंपायरों की टीम तैयार की…
भारत में भी अगर आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करना चाहते हैं तो लगभग…
कई हजार रुपए खर्च करने के बाद भी अगर एयर प्यूरीफायर प्रदूषण से राहत नहीं…
मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश भर में साढ़े तीन लाख युवाओं…
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां…
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना की संसद में कहा कि हमने दिखा दिया है कि लोकतंत्र…