Inkhabar logo
Google News
अब गर्दन काट देंगे…सनातन धर्म अपनाने पर मचा बवाल, सलमान से संतोष बने युवक की जिहादियों काट दी शिखा

अब गर्दन काट देंगे…सनातन धर्म अपनाने पर मचा बवाल, सलमान से संतोष बने युवक की जिहादियों काट दी शिखा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को सनातन धर्म अपनाना भारी पड़ गया। कुछ जिहादियों ने एक मुस्लिम युवक के सनातन धर्म अपनाने पर जमकर बवाल किया। इतना ही नहीं जिहादियों ने उसे गर्दन काटने तक की धमकी दी। युवक ने इस मामले में सुनवाई न होने पर एसएसपी से गुहाल लगाई है।

युवक के साथ की बदसलूकी

जानकारी के अनुसार यह मामला उत्तर प्रदेश के हरिगढ़ जिले का बताया जा रहा है। यहां के निवासी सलमान ने जब से सनातन धर्म अपनाया है तब से उसके जीवन पर खतरा मंड़रा रहा है। युवक का कहना है कि उसने खुद को सलमान से संतोष बनने के बारे में सोचा। युवक ने बताया कि उसके मन में वर्षों से सनातन धर्म अपनाने की जिज्ञासा थी। इसलिए उसने पूर्व में यह सनातन हिन्दू धर्म अपनाया। इसी बात को लेकर कुछ जिहादियों ने उससे और पत्नी से मारपीट कर दी थी। जिहादियों ने 24 अक्टूबर को उसे पकड़ लिया और गालीगलौज करते हुए मारपीट की और चुटिया (शिखा) काट दी।

पीड़ित को दी धमकी

घर वापसी के बाद पूरा परिवार की जान पर खतरा बना हुआ है। पीड़ित शख्स का कहना है कि आरोपियों ने उसे धमकी दी कि अबकी बार गर्दन काट देंगे। संतोष ने बताया कि वह पत्नी, एक बेटा व तीन बेटियों के साथ रहकर मजदूरी करते हैं। अपने घर में सनातन धर्म के अनुसार भगवान की प्रतिमाओं को लगाकर पूजा अर्चना करते हैं। उस पर दोबारा इस्लाम अपनाने का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी ने रोरावर थाना प्रभारी को जांच के निर्देश दिए। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है।

Also Read…

छोटी दिवाली पर मां लक्ष्मी को ऐसे करें प्रसन्न, होगी अपार धन की प्रप्ति, सुख समृद्धि देखकर नहीं होगा यकीन

आज मां लक्ष्मी की इन 6 राशियों पर बरसेगी कृपा, धन संपत्ति में होगा इजाफा, हर मनोकामना होगी पूरी

Tags

JihadisSalman to SantoshSanatan DharmaShikhayouth who changed
विज्ञापन