Advertisement
  • होम
  • Crime
  • नोएडा: होटल के रूम नंबर 120 में ऐसा क्या हुआ? लड़की के एक Video से फंसा पेंच

नोएडा: होटल के रूम नंबर 120 में ऐसा क्या हुआ? लड़की के एक Video से फंसा पेंच

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 70 के OYO Hotel में एक युवती के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. छानबीन के दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने […]

Advertisement
  • August 4, 2022 9:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 70 के OYO Hotel में एक युवती के फंदे पर लटका हुआ शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. छानबीन के दौरान पुलिस के सामने कई चौंकाने वाली बातों का खुलासा हुआ.

होटल में मिला शव

युवती ने खुद ही होटल का रूम बुक किया था और वो अकेले ही होटल में आई थी. 26 साल की युवती नोएडा की एक आईटी कंपनी में काम करती थी. मामले को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन शुरू कर दी.

खुद बुक किया था रूम

मिली जानकारी के मुताबिक युवती ने 1 अगस्त को ऑनलाइन होटल का रूम बुक कराया था. 2 अगस्त को थाना फेस-3 नोएडा सेक्टर-70, इलाके में स्थित होटल के मैनेजर संदीप सिंह ने पुलिस को खबर दी थी कि होटल के कमरा नंबर-120 में एक लड़की ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी कर ली है.

क्या है पूरा मामला ?

मिली जानकारी के मुताबिक युवती एडोब कंपनी में नौकरी करती थी और उसी के ऑफिस में काम करने वाले अर्जुन दुग्गल नाम के युवक से उसकी दोस्ती थी. दोनों के बीच कुछ समय से किसी बात के चलते अनबन भी चल रही थी. ख़ुदकुशी से पहले युवती ने एक वीडियो और ऑडियो अपने दोस्त अर्जुन को भेजा. जिसमें वो एक आकाश नाम के युवक के बार में कुछ बोल रही है. बताया जा रहा है कि तीनों अच्छे दोस्त थे और अक्सर तीनों का रेस्टोरेंट में मिलना-जुलना लगा रहता था. मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण ASPHYXIA AS A RESULT OF ANTEMORTEM HANGING पाया गया है. यानी की फंदा लगने की वजह से दम घुट कर मौत.

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने रेप और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस नामजद आरोपी अर्जुन दुग्गल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अन्य दो नामजद आरोपी मृतका महिला के साथ एडोब कंपनी में काम करते थे. पुलिस उनसे भी लगातार पूछताछ करने में जुटी है. नामजद आरोपी आकाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छपेमारी कर रही है. इस मामले में पूरे घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल फोन के वाट्सअप चैट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा अन्य सभी बिन्दुओं पर गहराई से तहकीकात की जा रही है व मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

 

Advertisement