नोएडा : गगनचुंबी इमारतों में रहने वाले लोग भले ही कई मायनों में सभ्य बनते हों लेकिन इन्हीं इमारतों से आजकल ऐसी खबरें आ रही हैं जो आए दिन इंसानियत को शर्मशार करती हैं. कभी सिक्योरिटी गार्ड तो कभी कैब चालक और अब हाउस हेल्पर के साथ अभद्र व्यवहार सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला अपने घर में काम करने वाली मेड को लिफ्ट से घसीटते हुए ले जाती दिख रही है. जानकारी के अनुसार महिला ने मेड के साथ मारपीट भी की है. वीडियो सबूत है कि कैसे हाई सोसाइटी के लोगों ने आर्थिक आधार पर अपने से निचले तबकों का शोषण करना शुरू कर दिया है. 41 सेकेंड का यह वीडियो परेशान कर देने वाला है जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 120 में क्लियो काउंटी सोसाइटी का है. इस वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का नाम शेफाली कौल है. वह वीडियो में जिस महिला को घसीट रही है उसका नाम अनीता है जो महज 20 साल की है और बतौर घरेलू सहायिका महिला के घर में काम करती है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पीड़िता महिला का विरोध भी कर रहे है और उसे जाने देने की विनती भी कर रही है. लेकिन वीडियो के अंत में शेफाली कौल उसे लिफ्ट से बाहर खींच लेती है.
जानकारी के अनुसार अब महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जानकारी दी कि शेफाली मेड अनीता से 24 घंटे 7 दिन काम करवाती थी. मेड के पिता पदम सिंह ने उनकी बेटी अनीता को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर यह वीडियो इतना शेयर किया गया कि ट्विटर पर नोएडा ट्रेंड करने लगा था. आखिरकार आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
यूपी के कौशाम्बी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए…
स्नो लेपर्ड को 'पहाड़ के भूत' भी कहा जाता है। ऐसा माना जाता है कि…
अयोध्या स्थित मिल्कीपुर सीट पर 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे…
चाहत पांडे के बॉयफ्रेंड गुजराती हैं. उनका नाम मानस आर शाह है. इंस्टाग्राम पर 1…
सोशल मीडिया का बढ़ता उपयोग लोगों को जोड़ने के साथ-साथ कई बार कानूनी पचड़ों में…