Advertisement
  • होम
  • Crime
  • Noida: OYO में चुपके से बनाते थे कपल्स के अश्लील वीडियो, गिरोह का पर्दाफाश

Noida: OYO में चुपके से बनाते थे कपल्स के अश्लील वीडियो, गिरोह का पर्दाफाश

Noida News: दिल्ली-NCR के होटलों व OYO में कमरा लेकर रुकने वाले कपल्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बता दें, नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का राजफास किया है जो होटल में आने वाले कपल्स का चुपके से अश्लील वीडियो बना लेते थे और फिर बाद में शुरू […]

Advertisement
  • October 21, 2022 5:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Noida News: दिल्ली-NCR के होटलों व OYO में कमरा लेकर रुकने वाले कपल्स के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. बता दें, नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का राजफास किया है जो होटल में आने वाले कपल्स का चुपके से अश्लील वीडियो बना लेते थे और फिर बाद में शुरू होता था ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल…

शातिर तरीके से देते थे अंजाम

 

दरअसल ये पूरा मामला नोएडा फेस 3 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी नोएडा व दिल्ली समेत कई होटलों में ग्राहक बनकर रूम बुक करते थे. फिर ये आरोपी चुपके से उन कमरों में स्पाई कैमरा लगा आते थे। इसके कुछ दिनों के बाद इस सिंडिकेट के आरोपी वापिस से उसी होटल में ठहरने जाते थे. फिर सभी आरोपी बेहद ही शातिर तरीके से अपने लगाए हुए स्पाई कैमरे को निकाल लेते थे।

इस दरमियान जितने भी कपल उस कमरे में रुकते थे उनका अश्लील वीडियो उस कैमरे में कैद हो जाता था. फिर इन्हीं वीडियो क्लिप्स के आधार पर ये गिरोह तमाम लोगों को वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे और ब्लैकमेल कर मोटे पैसे वसूलते थे.ये गिरोह बड़े ही शातिर तरीके से पिछले कई सालों से इस वारदात को अंजाम दे रहे थे.

 

कई सारे लोगों को बनाया अपना शिकार

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पिछले ढाई साल से ये गोरकधंधा चला रहे थे. अश्लील व आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वो कई सारे लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। इस सिंडिकेट के सदस्यों ने आपस में काम बांटे हुए थे. रूम बुक करने से लेकर कमरा लगाने तक और फिर लोगों को ढूंढ़कर रकम को खातों में ट्रांजैक्शन कराने तक इन सभी की जिम्मेदारी हर एक की बंटी हुई थी.

 

एक आरोपी अभी भी फरार

 

इस मामले में ACDP Central साद मियां खान ने बताया कि एक व्यक्ति ने बीते दिनों मामले की शिकायत दर्ज कराई थी.कि कुछ लोग उससे ब्लैकमेल कर एक्सटॉर्शन मनी मांग रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रीय किया जिसके बाद पुलिस ने जानकारी मिलते ही गढ़ी चौखंडी के पास से 4 आरोपियों को धर-दबोचा। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान अब्दुल वहाब, पंकज, विष्णु व अनुराग के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में से उनका एक साथी सौरभ अभी भी फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

 

पुलिस ने बरामद किया ठगी का सामान

 

बताया जा रहा है कि आरोपियों के पास से वारदात के इस्तेमाल किया गया सामना बरामद कर लिया गया है. पुलिस को आरोपियों के पास से निम्न ,सामान बरामद हुआ है:

• स्पाई कैमरे
• 11 लैपटॉप,
• 21 फोन,
• 22 एटीएम कार्ड,
• फर्जी पते पर लिए गए सिम कार्ड,
• अलग-अलग बैंक खाते की पासबुक,
• कपल्स के अश्लील वीडियो,
• समेत कई अन्य सामान,

 

यह भी पढ़ें:

Delhi : भाई से बदला लेने के लिए 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण और फिर कत्ल

ग़ाज़ियाबाद में बंधक बनाकर व्यापारी से 21 लाख की लूट

 

 

 

Advertisement