नॉएडा: युवती से रेप और हत्या के मामले में गिरफ़्तारी, UP पुलिसकर्मी पर आरोप

नोएडा: नोएडा में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाली युवती से कथित तौर पर दुष्कर्म और उसकी हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (DCP) हरीश चंदर ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोपी पुलिसकर्मी और उसके एक अन्य साथी को शनिवार को अदालत में पेश किया, जहां दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

होटल में मिला था युवती का शव

गौरतलब है कि फेज-3 इलाके में स्थित एक होटल में गत दो अगस्त को एक युवती का शव फंदे से लटका मिला था। इस मामले में युवती के परिजनों ने नोएडा में तैनात एक पुलिसकर्मी व समेत पांच लोगों के खिलाफ बलात्कार तथा हत्या करने का आरोप लगाया था। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान आकाश और अर्जुन दुग्गल के तौर पर हुई है.

वीडियो ने सुलझाया मामला

अपर पुलिस उपायुक्त (DCP सेकंड जोन) अंकिता शर्मा ने बताया कि युवती नोएडा की एक नामी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी और वह खोड़ा कॉलोनी में रहती थी। युवती ने सोमवार रात को सेक्टर-71 के एक होटल में ऑनलाइन कमरा बुक करवाया था। जिसके बाद अगले दिन मंगलवार की शाम को जब युवती कमरे से नहीं निकली तो होटल के कर्मचारियों ने उसके कमरे की घंटी बजाई। इसके बाद भी जब वह बाहर नहीं निकली तो उसके परिजनों को सूचित किया गया। इसी के बाद होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो युवती पंखे के फंदे से लटकी हुई मिली। जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस ने बताया कि युवती के परिजनों ने एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया है, जिसमें युवती कह रही है कि नोएडा में तैनात पुलिसकर्मी जिसका नाम आकाश है, वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर रहा है।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

hindi newsNews in HindNoida crime newsnoida newsnoida policepolice constable arrestedpoliceman suspendedsoftware company employee rape and murderwoman murderedwoman raped
विज्ञापन