नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली का दिल दहल गया है. अब लोग हर फ्रिज खोलने से डरने लगे हैं. महज नौ महीने के अंदर ही तीन ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जिसने दिल्ली को दहशत से भर दिया है. सबसे पहले 18 मई 2022 को फ्रिज से श्रद्धा की लाश का निकलना. फिर […]
नई दिल्ली: एक बार फिर दिल्ली का दिल दहल गया है. अब लोग हर फ्रिज खोलने से डरने लगे हैं. महज नौ महीने के अंदर ही तीन ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आई हैं जिसने दिल्ली को दहशत से भर दिया है. सबसे पहले 18 मई 2022 को फ्रिज से श्रद्धा की लाश का निकलना. फिर 30 मई 2022 को फ्रिज से अंजन दास की लाश का निकालना. और अब निक्की हत्याकांड से पूरी दिल्ली दहल गई है. बस फ्रिज से मिली लाश के टुकड़े होने ही बाकी थे. इस केस में जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है मामला और भी पेचीदा नज़र आने लगा है.
बता दें, ये पूरा मामला इस साल 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को सामने आया जब एक ढाबे के फ्रिज से एक युवती की लाश बरामद हुई. पुलिस ने जब आरोपी को धर दबोचा तो जो पूरा मामला सामने आया वो आपको भी डरा देगा. ये लाश निक्की यादव की थी जिसके लिव इन बॉयफ्रेंड ने उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. जब उसके बॉयफ्रेंड साहिल को पकड़ा गया तो इस पूरे कृत्य से पर्दा उठा. साहिल ने खुद इस पूरी वारदात को कबूल किया है.
दरअसल दोनों के बीच शादी को लेकर विवाद जारी था. साहिल अपने परिवार से छिपकर साथ पढ़ने वाली निक्की के साथ लिव-इन में काफी समय से रह रहा था. इसके बाद निक्की उसपर शादी का दबाव बनाने लगी लेकिन दूसरी ओर साहिल ने परिवार की पसंद से शादी करने का फैसला किया. इस बात की खबर जब निक्की को पड़ी तो दोनों के बीच खूब बवाल हुआ और फिर साहिल ने निक्की की हत्या को अंजाम दिया. उसने निक्की को 9 फरवरी की रात गला घोंटकर हत्या कर दी. इसी दिन उसकी सगाई भी थी जिस बात से निक्की काफी नाराज़ थी. निक्की ने साहिल को मिलने के लिए बुलाया जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. और साहिल ने कार में फ़ोन केबल से गला घोंटकर निक्की की हत्या कर दी.
हैरानी की बात ये है कि लाश को ठिकाने लगाने के बाद साहिल ऐसे व्यवहार कर रहा था कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है. वह लाश को अपने ढाबे के फ्रिज में रखने के महज 24 घंटे बाद दूसरी लड़की के साथ मंडप में बैठा था. उसने अगले ही दिन शादी की जब उसके ढाबे के फ्रिज से निक्की की लाश निकली.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद