नई दिल्ली: निक्की मर्डर केस में एक के बाद एक कई हैरतअंगेज खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों ने पूरे हत्याकांड की थ्योरी को बदल दिया है. पहले हत्यारोपी साहिल ने बताया था कि उसने अकेले ही निक्की की हत्या की थी लेकिन अब पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार […]
नई दिल्ली: निक्की मर्डर केस में एक के बाद एक कई हैरतअंगेज खुलासे हो रहे हैं. इन खुलासों ने पूरे हत्याकांड की थ्योरी को बदल दिया है. पहले हत्यारोपी साहिल ने बताया था कि उसने अकेले ही निक्की की हत्या की थी लेकिन अब पुलिस ने इस पूरे मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों से हर कोई हैरान हो गया है क्योंकि अब तक केवल साहिल के ही इस हत्या को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही थी. अब इस पूरे हत्याकांड की थ्योरी ही बदल गई है. हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने इस मामले में साहिल के पिता, उसके दो भाई और दो दोस्तों को भी गिरफ्तार किया है.आइए जानते हैं निक्की हत्याकांड के और किरदारों को जिन्होंने मिलकर इस हत्याकांड को दिया अंजाम.
इस पूरे मामले में मुख्य आरोपी साहिल भारद्वाज है. साहिल ने खुद पुलिस के सामने हत्या की वारदात को कबूला था. पुलिस पहले उसे ही अकेला आरोपी मान रही थी. उसने पहले पुलिस को बताया था कि वो और निक्की लिवइन में थे. लेकिन जांच में खुलासा हुआ कि दोनों ने साल 2020 के अक्टूबर में शादी रचा ली थी. घरवालों को ये रिश्ता मंजूर नही था और वह साहिल पर अरेंज मैरिज का दबाव बना रहे थे. दूसरी शादी की बात पता चलते ही निक्की ने साहिल की पोल खोलने की धमकी दी तो उसने इस हत्या को अंजाम दिया.
वीरेंद्र गहलोत साहिल के पिता है. पुलिस के अनुसार वह जानते थे कि उनके बेटे ने हत्या की है. उन्हें ये भी मालूम था कि साहिल और निक्की शादीशुदा हैं. साहिल ने हत्या के बाद अपने पिता को जानकारी दी थी.
नवीन साहिल की मौसी का लड़का है जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है. उसने साहिल को कानून से बचने की तरकीब बताई. उसी की सलाह पर निक्की का शव फ्रिज में रखा गया.
पुलिस ने इस मामले में साहिल के एक और भाई को गिरफ्तार किया है जिसका नाम आशीष है. इसके अलावा दो अन्य दोस्तों अमर और लोकेश को भी पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. दरअसल हत्या को जिस कार में अंजाम दिया गया वह आशीष की थी. निक्की से छुटकारा पाने की योजनाओं में ये सभी किरदार शामिल थे. इसका मतलब ये सभी हत्या के बारे में जानते थे और इन्होंने इस मामले को छिपाया.