Nawab Malik Arrested: मुंबई, Nawab Malik Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम ने एनसीपी नेता से 8 घंटे लंबी पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता […]
मुंबई, Nawab Malik Arrested: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले ईडी की टीम ने एनसीपी नेता से 8 घंटे लंबी पूछताछ की थी. गिरफ्तारी के बाद एनसीपी नेता की जेजे हॉस्पिटल में मेडिकल जांच कराई गई जिसमें वो पूरी तरह फिट पाए गए, जिसके बाद आरोपी को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के दौरान ईडी ने कोर्ट से आरोपी मलिक की रिमांड के लिए 14 दिन की हिरासत मांगी थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल 8 दिन के लिए नवाब मलिक को ईडी की रिमांड पर भेजा है. 3 मार्च तक अब नवाब मलिक ईडी की कस्टडी में रहने वाले हैं.
नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार को घेरे में भी लिया है. इस मामले में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बैठक बुलाई थी. वहीं, इस मामले पर ममता बनर्जी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से बात की थी, जिसमें ममता बनर्जी ने सुझाव दिया था कि नवाब मलिक से इस्तीफ़ा नहीं लिया जाना चाहिए.
नवाब मलिक से बुधवार को अंडरवर्ल्ड, दाऊद लिंक पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूछताछ की, कई घंटो की पूछताछ के बाद नवाब मलिक को दोपहर में ED ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले प्रवर्तन निदेशायल (ED) की टीम सुबह एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आवास पहुंची थी और उन्हें अपने साथ ED दफ्तर पूछताछ के लिए ले गई थी. वहीं, दूसरी ओर नवाब मलिक से हुई पूछताछ पर महाराष्ट्र सरकार ने आपत्ति जताई और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. इस कड़ी में शिवसेना नेता संजय राउत, NCP नेता सुप्रिया सुले का भी बयान आया है. वहीं गिरफ्तारी पर नवाब मलिक ने ट्विटर पर लिखा, ‘ना डरेंगे ना झुकेंगे. 2024 के लिए तैयार रहिए.’