नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शख्स ने सोशल मीडिया पर अपनी मौत से पहले एक वीडियो अपलोड किया फिर आत्महत्या कर ली। इतना ही नहीं शख्स ने अपनी मौत का जिम्मेदार अपनी पत्नी और सास को ठहराया है।
देश में आए दिन आत्महत्या के कई मामले सामने आते रहते हैं। इस बार भी ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा में देखने को मिला है। यहां पर एक शख्स ने आत्महत्या करने से पहले सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इस वीडियो में शख्स ने अपनी आत्महत्या की बात कही है। उसने वीडियो में कहा कि ये दोनों मेरी मौत की जिम्मेदार हैं इनको मत छोड़ना। इसके बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए रेफर कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक शख्स की पहचान 32 वर्षीय दुष्यंत गौतम के रूप में हुई है। दुष्यंत ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। परंतु इससे पहले उसने अपने मरने के कारण का भी खुलासा किया। उसने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाया। वीडियो में पत्नी और अपनी सास को दुष्यंत गौतम ने अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में उसका कहना है कि उसकी पत्नी और बच्चों को सास ने दूर कर दिया है। इससे वह बहुत आहत है। उसने आगे कहा कि मैं बुजदिल नहीं हूं। सास ने उसका जीवन तबाह कर दिया है। इस घटना के बाद थाना ट्रांस यमुना प्रभारी भानु प्रताप सिंह का कहना है कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसकी मौत को लेकर परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। आगे की कार्रवाई तहरीर मिलने पर ही की जाएगी।
Also Read…
गणेश विसर्जन की पूजा के लिए शुभ हैं ये खास चीजें, होती है भगवान की कृपा
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…