Advertisement

Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली

पटना। बिहार में बदमाश इस तरह बेखौफ हो गए हैं कि घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर ओपी का है। बुधवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। तीन लोगों की हालत गंभीर है। […]

Advertisement
Muzaffarpur Firing: मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर बदमाशों ने एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली
  • October 26, 2023 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

पटना। बिहार में बदमाश इस तरह बेखौफ हो गए हैं कि घर में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर ओपी का है। बुधवार की रात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी। तीन लोगों की हालत गंभीर है। बता दें कि मुजफ्फरपुर के ही निजी अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

अभी तक गिरफ्तारी नहीं

घायलों में हेम ठाकुर (55 वर्ष), उनकी पत्नी मोती देवी (45 वर्ष), बड़ा बेटा अंकित कुमार (24 वर्ष) और छोटा बेटा अमन कुमार (22 वर्ष) हैं। इस मामले में किसी चीज को लेकर आपसी विवाद माना जा रहा है। हालांकि पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था। पुलिस ने मौके से कई खोखे भी बरामद किए हैं। फिलहाल किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पीड़ित ने बताई पूरी घटना

इस गोलीबारी में घायल हुए हेम ठाकुर के छोटे बेटे अमन कुमार ने बताया कि रात के 9 या 9.30 बजे की घटना है। हेम ने बताया कि हमलोग खाना खा रहे थे। अभिषेक कुमार, हर्ष ठाकुर, प्रशांत झा, अजीत कुमार और कुछ अन्य अज्ञात लोग घर पर आए थे। आवाज देकर बुलाने पर मेरे पिता और भाई निकले थे। इसके बाद यह लोग अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इन्हें बचाने के क्रम में मुझे भी हाथ में गोली लगी है। पीड़ित ने बताया कि फायरिंग की वजह की जानकारी नहीं है। बाइक से आए थे और दो पिस्टल से फायरिंग हुई है।

पीड़ित परिवार ने की आरोपियों की पहचान

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी सहरियार अख्तर ने कहा कि रात के लगभग 10.30 बजे सूचना मिली कि अपराधियों ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गोली मार दी है। गश्ती गाड़ी पहुंची तब तक लोग हॉस्पिटल के लिए निकल चुके थे। पीड़ित परिवार ने पांच लोगों की पहचान की है और कुछ अज्ञात भी हैं। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में लगातार छापेमारी हो रही है। अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Advertisement