Advertisement
  • होम
  • Crime
  • हाथ-पैर बांधकर डेढ़ साल तक लड़की से बलात्कार करता रहा मुस्लिम युवक, केमिकल से जलाया प्राइवेट पार्ट

हाथ-पैर बांधकर डेढ़ साल तक लड़की से बलात्कार करता रहा मुस्लिम युवक, केमिकल से जलाया प्राइवेट पार्ट

नई दिल्ली: फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने छत्तसीगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली 22 साल की एक जनजातीय युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद वह लड़की को मुंबई के धारावी लेकर गया और वहां पर पीड़िता के साथ लगभग 1.5 साल तक रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को अंधेरे कमरे […]

Advertisement
  • November 13, 2024 12:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फिरोज नाम के मुस्लिम युवक ने छत्तसीगढ़ के कोंडागांव की रहने वाली 22 साल की एक जनजातीय युवती का अपहरण कर लिया। इसके बाद वह लड़की को मुंबई के धारावी लेकर गया और वहां पर पीड़िता के साथ लगभग 1.5 साल तक रेप किया। इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को अंधेरे कमरे में हाथ-पैर बांधकर रखा। युवती के जननांग को आरोपित फिरोज ने केमिकल डालकर जला दिया। पुलिस ने आरोपित को यूपी से गिरफ्तार कर लिया है।

पीछे पड़ा आरोपी

जानकारी के अनुसार यह मामला बस्तर संभाग के कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता ने बताया कि उसके मोबाइल पर साल 2022-23 में एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। वह बार-बार अज्ञात नंबर को काटती और ब्लॉक करती, लेकिन इसके बाद भी आरोपी फिरोज उसके पीछे पड़ा रहा। आरोपी उसे मिलने के लिए बोलता था, लेकिन वह उससे मिलने से इंकार कर देती थी। एक दिन पीड़िता की तबीयत खराब हुई तो वह इलाज कराने कोंडागांव गई। इसकी भनक फिरोज को लग गई और वह भी पीछा करता हुआ पहुंच गया।

अपहरण कर ले गया

युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित फिरोज यूपी के सुल्तानपुर का रहने वाला है। पीड़िता की तबीयत साल 2023 में खराब हुई थी तो वह दिखाने के लिए अस्पताल कोंडागांव गई थीं। वहां पर आरोपी फिरोज ने सुनसान जगह देखकर एक बोतल को फोड़ा और उसकी गर्दन पर रख अपहरण कर लिया। पीड़िता का मोबाइल भी आरोपी ने छीन लिया और पीड़िता को मुंबई के धारावी में ले जाकर हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाकर रखने लगा। फिरोज ने पीड़िता के परिजनों को एक मैसेज भेजा और उसमें लिखा कि “मैं सही सलामत हूं। मुझे एक लड़के से प्यार हो गया है और उसके साथ घर बसाने जा रही हूं। आप लोग मेरी चिंता ना करें।”

मारपीट करता था

युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपित फिरोज मुंबई की एक फैक्ट्री में काम करता है। धारावी की बस्ती में उसने पीड़िता को एक कमरे के छोटे में उसे रखा। उस कमरे में एक भी खिड़की नहीं थी और वह जरा भी रौशनी नहीं आने देता था। युवती का आरोप है कि आरोपित फिरोज उसके हाथ-पांव को कपड़े से बांधकर ही फैक्ट्री में काम के लिए सुबह जाता था। वह उसके साथ मारपीट करता था और बाल पकड़ खींचता था। वह उसे खाना भी नहीं देता था। युवती का कहना है कि पिछले 1.5 सालों से फिरोज लगातार उसके साथ रेप कर रहा था। वह जब भी मना करती थी तो उसे बुरी तरह पीटता था। तीन-चार महीने पहले जब उसने फिरोज को रोका तो उसने उसने उसके प्राइवेट पार्ट में केमिकल डालकर जला दिया।

ऐसे बची जान

युवती ने बताया कि एक दिन फैक्ट्री जाते समय फिरोज़ अपना मोबाइल घर पर ही भूल गया। इसके बाद पीड़िता ने एक नंबर निकाला और वह नंबर फिरोज की फैक्ट्री के मालिक का था। फैक्ट्री मालिक को युवती ने कॉल करके पूरी कहानी बताई। आरोपी के मालिक ने उसकी मदद की और वह रेलवे स्टेशन पहुंची और फिर वहां से अपने गाँव पहुँची। परिजनों को सारी पीड़िता ने घर पहुँचकर सारी बात बताई तो पुलिस में FIR दर्ज कराई।

युवती अस्पताल में भर्ती

युवती को पुलिस ने कोंडागांव के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, वहां पीड़िता का इलाज जारी है। सिविल सर्जन डॉक्टर आरसी ठाकुर ने इस मामले में बताया कि पीड़िता 5 नवंबर को उल्टी, कमजोरी और पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल पहुंची। स्त्री रोग परीक्षण में जाँच के दौरान प्रेग्नेंसी टेस्ट नेगेटिव आया है। उसके प्राइवेट पार्ट में लंबे समय से मौजूद इंफेक्शन जैसा पाया गया है। डॉक्टर ने कहा कि युवती के शरीर पर किसी भी तरह के जलने या जख्म के कोई निशान नहीं थे। आरोपित फिरोज को कोंडागाँव पुलिस ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोंडागाँव लाया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

Also Read…

गॉगल्स लगाकर पीएम से मिलने वाला ये आईएएस अफसर सबसे अमीर

दिल्ली की हवा में धुला जहर, जहांगीरपुरी में AQI 999 पहुंचा, बाकी इलाके में….

Advertisement