नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक मुस्लिम महिला से उसके ननदोई ने दुष्कर्म किया। इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी समेत उसके जेठ ने पीड़िता को गोली मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं महिला के पति ने भी सऊदी से फोन करके उसे तीन तलाक दे दिया।
जानकारी के अनुसार यह मामला मुरादाबाद जिले के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले का है। बीते दिनों यहां के ठाकुरद्वारा के एक मोहल्ला की निवासी महिला ने डीआईजी को प्रार्थनापत्र देकर कहा था कि जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा के एक गांव निवासी युवक के साथ 11 अक्टूबर 2020 को उसका निकाह हुआ था। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल वाले खुश नहीं थे। 10 लाख रुपये और एक कार की मांग को लेकर वह उसके साथ उत्पीड़न कर रहे थे। महिला ने इस मामले को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी को शिकायती पत्र दिया है।
Also Read…
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
जानकारी के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ उसके ननदोई ने दुष्कर्म किया। इस बात का जब उसने विरोध किया तो जेठ ने उस पर बंदूक तानी और जान से मारने की धमकी दी। इस बात की शिकायत जब उसने पति से कि तो बीती 12 जुलाई को सऊदी से फोन कर पति ने तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया। इसके बाद उसे धक्के देकर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया।
पीड़ित महिला का कहना है कि उसका शौहर शादी के एक साल बाद से ही सऊदी अरब में रह रहा है। इस मामले में डीआईजी के आदेश पर रविवार को आरोपित पति, जेठ, नंदोई सहित पांच के खिलाफ पीड़िता की शिकयत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं करने पर शिकायत की।
Also Read…
गुजरात के मेहसाणा में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 7 मजदूरों की मौत
दुनिया में होने वाली है बड़ी अनहोनी! ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर भीषण साइबर अटैक, मच गया हड़कंप
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…