Inkhabar logo
Google News
मुस्लिम व्यक्ति ने हिन्दू मां-बेटी का इस्लामिक कन्वर्जन कराने की रची साजिश, SDPI का पूर्व कार्यकर्ता गिरफ्तार

मुस्लिम व्यक्ति ने हिन्दू मां-बेटी का इस्लामिक कन्वर्जन कराने की रची साजिश, SDPI का पूर्व कार्यकर्ता गिरफ्तार

नई दिल्ली: केरल के इरोड में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक हिन्दू मां-बेटी को इस्लाम में धर्म परिवर्तन कराने की साजिश का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए SDPI के पूर्व कार्यकर्ता हसन बधुशा को गिरफ्तार किया है। हसन बधुशा पर आरोप है कि उसने महिला और उसकी बेटी को इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया और उन्हें इस्लामी रीति-रिवाजों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा उसने उल्टी-सीधी बातें बताकर मां-बेटी को बरगलाया ।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, हसन बधुशा, जो पहले SDPI से जुड़ा हुआ था, ने कथित तौर पर महिला और उसकी बेटी से संपर्क किया। बताया जा रहा है कि बधुशा ने दोनों को इस्लाम धर्म में आकर्षित करने की कोशिश की और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला। केरल में इरोड जिले के कोल्लमपलायम के रहने वाले 42 वर्षीय डी सत्यमूर्ति ने बीते शुक्रवार को पुलिस थाना थुडियालुर में अवैध इस्लामिक कन्वर्जन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कन्वर्जन की साजिश का खुलासा पीड़ित पति की शिकायत के बाद हुआ। इस मामले में महिला के पति सत्यमूर्ति का आरोप है कि उनकी पत्नी एम आरती और बधुशा दोनों बचपन से एक दूसरे को जानते हैं। उनकी पत्नी एक आईटी कंपनी में काम करती थी। जबकि बधुशा की थुडियालुर में ही एक दुकान है।

कैसे हुआ मामला उजागर?

हसन बधुशा ने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए आरती से 2 लाख रुपए का कर्ज भी लिया था। इसके अलावा हसन बधुशा ने आरती को फंसाना चाहता था तो उसने आरती से शादी का वादा भी किया था। पुलिस में की शिकायत में सत्यमूर्ति ने कहा कि चूंकि दोनों बचपन के दोस्त थे, इस कारण वह अक्सर उनके घर पर मुलाकात करने के बहाने आता था। इसी बहाने आरोपी हसन बधुशा ने मेरी पत्नी के मन में मेरे बारे में दुर्भावनापूर्ण बातों को बैठाना शुरू कर दिया। आोरपी हसन उनकी पत्नी को हिन्दू धर्म को नीचा दिखाते हुए इस्लाम की कथित महानता के बारे में बताना शुरू किया। आरोपी ने महिला की बेटी को भी अपने जाल में फंसाया और उसका भी इस्लामिक कन्वर्जन कराने की कोशिश की।

पढ़ने के लिए कुरान दी

जानकारी के अनुसार महिला के पति सत्यमूर्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि हसन ने मेरी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को पढ़ने के लिए कुरान दी। इस बात का उस पर ये असर हुआ कि मेरी पत्नी और मेरे बीच कई प्रकार के झगड़े पैदा हो गए। सत्यमूर्ति ने पुलिस को बताया कि इसी से परेशान होकर 1 जून 2024 को वह अपनी पत्नी और बेटी के साथ दूसरी जगह कोल्लमपलायम शिफ्ट हो गए, परंतु 8 जून को जब वो अपनी पत्नी के साथ थुडियालुर आए थे तो आरोपी ने उनके साथ मारपीट भी की। इतना ही नहीं आरोपी ने आरती से तलाक लेने के लिए धमकाया और उसे धमकी देकर कहा कि वो उससे शादी करना चाहता है। इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Also Read…

अमेरिका में अर्ली वोटिंग सिस्टम क्या है, जानें यहां

कनाडा में हिंदुओं का यलगार, मंदिर के बाहर लगे बंटोगे तो कटोगे के नारे, यहीं खालिस्तानियों ने मारी लाठियां

Tags

Accept IslamarrestedHasan BadhushaHindu mother-daughterIslamMuslim manSDPI worker
विज्ञापन