पटना : बिहार की राजधानी पटना सोमवार को दहल गई. पटना के चर्चित गायक ब्रज किशोर दुबे का शव राजीव नगर स्थित उनके दोस्त के घर संदिग्ध हालत में मिला. शव की हालत देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही थी. उनके दोनों पैरों को कसकर बांधा गया था और सिर पानी की बाल्टी में डूबा हुआ था.
संगीतकार ब्रज किशोर संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित थे. मूल रूप से वह रोहतास के मंगरबलिया के रहने वाले थे. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई. मौके पर पहुंची पाटलिपुत्रा पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार ब्रज किशोर दुबे अपने दोस्त के घर राजीव नगर आए हुए थे. जहां सोमवार को उनकी लाश मिली. फारेंसिक साइंस लैबोरेट्री डिवीजन (एफएसएल) को मामले की जांच के लिए बुलाया गया है.
ब्रज किशोर को दो बेटें और एक बेटी है. दामाद मनिंदर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम ब्रज किशोर दीघा स्थित अपने फ्लैट से अजंता कालोनी स्थित दोस्त रवींद्र कुमार के कोचिंग संस्थान उनसे भेट करने के लिए गए थे. उस समय रवींद्र सोनपुर ड्यूटी पर थे. रवींद्र उन्हें कमरे की चाबी देकर अपने काम पर चले गए. सोमवार की दोपहर स्वजनों ने ब्रज किशोर को काल की लेकिन उन्होंने फ़ोन नहीं उठाया. जब रवींद्र वापस कोचिंग संस्थान पहुंचे तो उन्होंने ब्रज के शव को देखा.
इस मामले से इलाके में सनसनी है. जहां पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. वारदात को लेकर अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. आशंका है कि ये ह्त्या का मामला है. ब्रज किशोर दुबे की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में राष्ट्रपति के हाथों संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
EWS आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, 3 सवालों के जवाब पर अदालत ने दिया फैसला
EWS आरक्षण को हरी झंडी, सुप्रीम कोर्ट ने गरीब सवर्णों के हक में दिया फैसला
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…