दिल्ली: 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में खुलासा हुआ था कि मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले से की गई थी और मौका पाकर 29 मई की शाम को को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को […]
दिल्ली: 29 मई को मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में खुलासा हुआ था कि मर्डर की प्लानिंग काफी समय पहले से की गई थी और मौका पाकर 29 मई की शाम को को अंजाम दिया गया. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सभी को चौंका दिया था. जिसके बाद अस्पताल ले जाने के दौरान सिद्धू मूसेवाला की मौत हो गई थी.
मूसेवाला हत्याकांड में एक अहम जानकारी सामने आई है. बता दें, इस हत्या में शामिल शूटर्स के पकड़े जाने से पहले 20 दिनों में करीब 58 ठिकानों को बदल चुके थे. इस बीच कई बार ऐसा मौका भी आया जब पुलिस उनके बेहद करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन 20 जून से पहले हर बार इन शूटरों की किस्मत ने उसका साथ दिया और वे पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे. जिसके बाद 20 जून को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों शूटर्स प्रियव्रत फौजी और कुलदीप उर्फ कशिश को गुजरात से धर-दबोचा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शूटर्स लगातार न सिर्फ अपना ठिकाना बदल रहे थे बल्कि वो पुलिस से बचने के लिए वो बार-बार अपना गेटअप भी बदल रहे थे. इतना ही नहीं, पकड़े गए दोनों शूटर कितने शातिर थे, ये इस बात से साफ हो रहा है कि वो कहीं पर भी आने जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. उन्हें शक था कि इस तरह से वो पुलिस की पकड़ में आ जाएंगे, इसलिए पुलिस को गुमराह करने के लिए ये कही टैक्सी, तो कभी ट्रक में यात्रा कर रहे थे.