Advertisement
  • होम
  • Crime
  • मर्डर: पत्नी की हत्या का राज आया सामने, पति ने बताई वारदात की ये वजह

मर्डर: पत्नी की हत्या का राज आया सामने, पति ने बताई वारदात की ये वजह

उत्तर प्रदेश: यूपी के बागपत जनपद के एक इलाके में अपनी पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी रीना की हत्या कर उत्तराखंड में छिप गया था. जिसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर से आरोपी पति […]

Advertisement
crime scene
  • May 31, 2022 9:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: यूपी के बागपत जनपद के एक इलाके में अपनी पत्नी की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी रीना की हत्या कर उत्तराखंड में छिप गया था. जिसके बाद पुलिस ने उत्तराखंड के जनपद ऊधमसिंह नगर से आरोपी पति राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पत्नी का नाम रीना बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल किया गया डंडा बरामद कर आरोपी को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया।

क्या है पूरा मामला?

इस घटना के संबंध में थाना प्रभारी (SHO) संजय कुमार ने बताया कि गांव में 13 मई की रात रीना (39) की उसके पति राजेंद्र ने सिर में डंडे से हमला हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लुहारी के रहने वाले इंद्रपाल की तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजेंद्र की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में हत्या की वजह आरोपी ने अपनी पत्नी रीना के रुपये मांगने की बताई है. उसने बताया कि उसकी पत्नी के साथ रुपये मांगने को लेकर उसका विवाद हुआ था। इसी में उसने अपनी पत्नी रीना सिर पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Tags

Advertisement