Advertisement
  • होम
  • Crime
  • 44 साल पहले किया क़त्ल, अब तक 100 मुक़दमे… ऐसी है अतीक की Crime कुंडली

44 साल पहले किया क़त्ल, अब तक 100 मुक़दमे… ऐसी है अतीक की Crime कुंडली

लखनऊ: उत्तरप्रदेश का बाहुबली माफिया अतीक अहमद अब गुजरात की साबरमती जेल में कैद है। अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची थी। उसके ही इशारे पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर […]

Advertisement
44 साल पहले किया क़त्ल, अब तक 100 मुक़दमे... ऐसी है अतीक की Crime कुंडली
  • March 7, 2023 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तरप्रदेश का बाहुबली माफिया अतीक अहमद अब गुजरात की साबरमती जेल में कैद है। अतीक अहमद पर आरोप है कि उसने जेल में रहते हुए उमेश पाल की हत्या की पूरी साजिश रची थी। उसके ही इशारे पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर मारे गए। अतीक के खिलाफ इस तरह के संगीन जुर्म की यह कहानी कोई पहली नहीं है, इससे पहले भी कई मामलों में उसका नाम आया था। ऐसे में आइए जानते हैं बाहुबली अतीक अहम और पूर्व सांसद की पूरी क्रिमिनल कुंडली।

 

17 की उम्र में पहला क़त्ल

 

अतीक अहमद की कहानी साल 1979 से शुरू होती है। उस समय फिरोज अहमद का परिवार इलाहाबाद के चाकिया शहर में रहता था जो परिवार के गुजारे के लिए तांगा चलाता था। फिरोज का बेटा अतीक हाई स्कूल में फेल हो गया था। इसके बाद उनका मन पढ़ाई से हट गया। उसे अमीर बनने का लालच था। इसलिए वह गलत धंधे में पड़ गया और रंगदारी वसूली करने लगा। 17 साल की उम्र में अतीक पर पहला क़त्ल का आरोप लगा।

 

गेस्ट हाउस कांड में अतीक का नाम

 

आपको बता दें, अतीक अहमद का नाम जून 1995 में लखनऊ गेस्टहाउस कांड में मुख्य था। गेस्टहाउस कांड में अतीक ने मायावती पर हमला किया था। इस कांड में मायावती ने कई आरोपियों को माफ कर दिया , लेकिन अतीक अहमद को नहीं बख्शा। मायावती के सत्ता में आने के बाद अतीक अहमद की उलटी गिनती शुरू हो गई थी, इसलिए जब भी बसपा सत्ता में आई तो अतीक हमेशा उनके निशाने पर रहे। यूपी में मायावती के शासन के दौरान अतीक अहमद सलाखों के पीछे रहे। बसपा के दौर में अतीक का दफ्तर तोड़ा गया और उनकी संपत्ति कुर्क की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया और प्रयागराज पर उनकी राजनीतिक पकड़ न सिर्फ कमजोर हुई बल्कि पूरी तरह से खत्म हो गई।

 

25 जनवरी, 2005 – राजू पाल की हत्या

उपचुनाव में भाई अशरफ की हार से अतीक अहमद के खेमे में दंगे हो गए थे। लेकिन धीरे-धीरे मामला शांत हो गया था। लेकिन राजू पाल की जीत की खुशी ज्यादा देर नहीं टिक सकी। पहली बार विधायक बने राजू पाल की कुछ महीने बाद 25 जनवरी, 2005 को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में देवी पाल और संदीप यादव को भी मौत के घाट उतार दिया गया जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इस सनसनीखेज हत्याकांड ने यूपी की राजनीति में भूचाल ला दिया था। इस सनसनीखेज हत्याकांड में तत्कालीन सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ का नाम सीधे तौर पर सामने आया ।

 

 

राजूपाल की बीवी पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR

 

विधायक राजू पाल की दिनदहाड़े हत्या से पूरे इलाके में सनसनी थी। बसपा ने सपा सांसद अतीक अहमद पर हमला बोला था। वहीं दिवंगत विधायक राजू पाल की बीवी पूजा पाल ने धूमनगंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। उस रिपोर्ट में सांसद अतीक अहमद, उनके भाई अशरफ, खालिद अजीम का नाम था।
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू की।

 

अहम गवाह था उमेश पाल

उमेश पाल इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस का प्रमुख चश्मदीद गवाह था। जैसे-जैसे मामले की जाँच आगे बढ़ी, उमेश पाल को धमकियाँ मिलनी शुरू हो गईं। उसने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस और कोर्ट से सुरक्षा माँगी थी। इसके बाद कोर्ट के आदेश से यूपी पुलिस ने उमेश पाल की सुरक्षा के लिए दो गनर दे दिए।

 

अप्रैल 6, 2005

विधायक राजूपाल हत्याकांड की छानबीन व जाँच में जुटी पुलिस दिन-रात जुटी रही। पुलिस ने हत्याकांड की जाँच के बाद तत्कालीन सपा सांसद अतीक अहमद और उनके भाई समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था।

 

12 दिसम्बर 2008

इसके बाद मामले की जाँच और सुनवाई जारी रही। लेकिन राजू पाल का परिवार इस मामले की जाँच से संतुष्ट नहीं था इसलिए इस मामले की जाँच CB-CID ​​को सौंपी गई थी।

 

10 जनवरी 2009

CB-CID ​​​​ने 5 अपराधियों के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर किया था। मुस्तकील मुस्लिम उर्फ ​​गुड्डू, गुल हसन, दिनेश पासी और नफीस कालिया को आरोपित किया गया था।

 

जनवरी 22, 2016

राजू पाल का परिवार भी CB-CID ​​जाँच से खुश नहीं था। निराश होकर उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। मामले की जानकारी होने पर देश की सर्वोच्च अदालत ने आदेश दिया था कि इस मामले की जाँच CBI को सौंपी जाए।

 

अगस्त 20, 2019

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से CBI ने राजू पाल हत्याकांड में नया केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। लगभग तीन साल की जाँच के बाद, CBI ने सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप दायर किया है।

 

 

1 अक्टूबर, 2022

दिवंगत विधायक राजू पाल हत्याकांड की सुनवाई के दौरान CBI की विशेष अदालत की न्यायाधीश कविता मिश्रा ने छह आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। इस हत्याकांड में पूर्व विधायक अतीक अहमद के भाई पूर्व विधायक अशरफ समेत अन्य लोग शामिल थे। सभी अपराधियों पर क़त्ल, क़त्ल की साजिश और क़त्ल के प्रयास का आरोप लगाया गया था। हालाँकि, अदालत के सामने, अपराधियों ने आरोपों से इनकार किया और ट्रायल की माँग की थी।

 

फरवरी 24, 2023

दरअसल, इस हमले में मारा गया उमेश पाल प्रयागराज में हुए राजूपाल हत्याकांड का प्रमुख चश्मदीद गवाह था। उनकी गवाही के आधार पर ही बाहुबली अतीक अहमद सहित सभी अपराधियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। उमेश पाल को पहले भी मिल चुकी थी धमकी इसीलिए कोर्ट के आदेश से यूपी पुलिस ने उन्हें दो सुरक्षा तत्व यानी गनर मुहैया कराए थे। लेकिन शुक्रवार को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर पूरी तैयारी के साथ हमला कर मार डाला गया। पुलिस अब पूरे मामले की जाँच कर रही है।

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

 

Advertisement