Advertisement

मुंबई: एक और निक्की हत्याकांड, ओढ़नी से दबाया गला, शव को फेंका झाड़ियों में

मुंबई : पुलिस ने नवी मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप यह है कि सिक्योरिटी गॉर्ड ने शादीशुदा महिला की हत्या करके उसके शव को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया। गॉर्ड ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस महिला के संग उसका प्रेम संबंध था. वो महिला लगातार उसपर शादी […]

Advertisement
मुंबई: एक और निक्की हत्याकांड, ओढ़नी से दबाया गला, शव को फेंका झाड़ियों में
  • February 16, 2023 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : पुलिस ने नवी मुंबई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप यह है कि सिक्योरिटी गॉर्ड ने शादीशुदा महिला की हत्या करके उसके शव को जंगल की झाड़ियों में फेंक दिया। गॉर्ड ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उस महिला के संग उसका प्रेम संबंध था. वो महिला लगातार उसपर शादी का दबाव डाल रही थी। इसी वजह से गॉर्ड ने महिला की हत्या कर दी।

गार्ड ने की हत्या

मुंबई से भी दिल्ली के निक्की यादव जैसा हत्याकांड मामला सामने आया है। नवी मुंबई में एक सिक्योरिटी गॉर्ड ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी. गार्ड का उस महिला के साथ प्रेम संबंध था. बता दें, गार्ड का नाम राजकुमार बाबूराम पाल है, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह उससे पीछा छुड़ाना चाहता था. ऐसे में गार्ड ने महिला की हत्या कर दी।

झाड़ियों में मिला शव

बताया जा रहा है कि पुलिस को 12 फरवरी के दिन एक अज्ञात महिला का शव जंगल की झाड़ियों में मिला था. उस महिला की उम्र 35 से 40 साल के आसपास थी. गार्ड ने महिला का ओढ़नी से गला घोंटा था. इसके बाद सबूतों को छिपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया था.

इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. नवी मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के सभी पुलिस थाने में महिला का शव मिलने की सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस को पता चला कि ट्रॉम्बे पुलिस थाने में किसी महिला के गुमशुदा होने का मामला दर्ज कराया गया है. इसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह शव लापता महिला का है.

महिला का गार्ड के साथ प्रेम संबंध था

पुलिस ने गुमशुदा महिला के पति से संपर्क किया है. पति ने बताया कि महिला साफ़ सफाई का काम करती थी और कुछ दिन से मिल नहीं रही थी. इसके बाद पुलिस को महिला का फ़ोन मिला. छानबीन के बाद पता चला कि महिला का प्रेम संबंध गार्ड के साथ चल रहा था. राजकुमार सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि महिला उसपर लगातार शादी का दबाव डाल रही थी. इससे परेशान होकर उसने महिला से पीछा छुड़ाने का फैसला किया. आरोपी ने महिला को मिलने के लिए बुलाया. यहां गार्ड ने गला दबाकर महिला की हत्या कर दी. इसके बाद सोसाइटी के पास झाड़ियो में शव को फेंक दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी है.

शव को रखा था फ्रीज़र में

दिल्ली पुलिस को 14 फरवरी को मित्राओं गांव के ढाबे के फ्रीजर में निक्की का शव मिला था. निक्की साहिल के साथ लिव इन में रह रही थी. लेकिन साहिल की शादी उसके घरवालों ने कहीं और तय कर दी थी. इसके बाद निक्की और साहिल के बीच बहुत झगड़ा हुआ. साहिल 9-10 फरवरी की रात को घुमाने के बहाने से निक्की को कार से बाहर ले गया. इसके बाद रास्ते में साहिल ने निक्की की हत्या कर दी और शव को अपने ढाबे के फ्रीजर में छिपा दिया.

यह भी पढे:

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement