देहरादून: उत्तराखंड के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पर एक माँ ने अपने दो सबसे छोटे बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस वारदात में तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और आर्थिक तंगी के चलते महिला ने यह कदम उठाया […]
देहरादून: उत्तराखंड के विकासनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पर एक माँ ने अपने दो सबसे छोटे बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। इस वारदात में तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह और आर्थिक तंगी के चलते महिला ने यह कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन में जुट गई।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना सहसपुर के जस्सोवाला की है। घरेलू हिंसा से तंग आकर एक माँ ने अपने कम उम्र के बच्चों को खाने में जहरीला पदार्थ दे दिया। यही नहीं, इसके बाद माँ ने खुद भी जहर खा लिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई।
आपको बता दें, इस मामले में SP देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मृतक महिला का पति सोमवार की रात जब काम से लौटा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद हुआ था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर वह किसी तरह छत के रास्ते घर में घुसा अंदर जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए। दरससल, शख्स की बीवी और दो बच्चे बेहोश पड़े थे। उसके चारों ओर खाना बिखरा हुआ था। यह देख शख्स ने पुलिस को फ़ौरन इत्तिला दी। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची।
बताया गया कि इसके बाद पुलिस अधिकारियों और डॉक्टरों की टीम घटनास्थल पर पहुँची। जिसके बाद डॉक्टर ने महिला और दो बच्चों को मृत करार दिया। पुलिस का कहना है कि तीनों की मौत जहरीली जहीज़ खाने से हुई है। मरने वालों में सरोजा पाल और उनके दो बेटे शामिल हैं, जिनमें से एक की उम्र 12 और दूसरे की सात थी। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि घरेलू विवाद के चलते महिला ने यह कदम उठाया। फिलहाल अभी मामले की तहकीकात की जा रही है।