Advertisement
  • होम
  • Crime
  • मध्यप्रदेश में पीट-पीटकर उफनती नदी में 50 से ज्यादा गायों को फेंका, 20 की मौत

मध्यप्रदेश में पीट-पीटकर उफनती नदी में 50 से ज्यादा गायों को फेंका, 20 की मौत

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने बेजुबान जानवरों के साथ इतना खौफनाक काम किया है जिसको सुन कर किसी का भी खून खौल उठेगा। यहां पर कुछ लोगों ने 50 से ज्यादा गायों को पीट-पीटकर उफनती नदी में ढकेल दिया। इस […]

Advertisement
  • August 30, 2024 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के सतना जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कुछ लोगों ने बेजुबान जानवरों के साथ इतना खौफनाक काम किया है जिसको सुन कर किसी का भी खून खौल उठेगा। यहां पर कुछ लोगों ने 50 से ज्यादा गायों को पीट-पीटकर उफनती नदी में ढकेल दिया। इस हादसे में 20 गायों की मौत हो चुकी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

50 से ज्यादा गायों को दी में फेंका

जानकाी के अनुसार इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगो का गुस्सा फूट पड़ा है। रिपोर्ट के अनुसार जिन गायों को नदी में फेंका गया है उनकी संख्या लगभग 50 के आस-पास है। नदी में फेंकी गई 15 से 20 गायों की मौत हो गई है। परंतु यह आंकड़ा अभी अस्थायी है । इस मामला की जांच-पड़ताल की जा रही है उसके बाद ही गायों की सही संख्या का पता चल सकेगा। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दिख रहा है कि उफनती नदी में 50 से अधिक गायों को आरोपियों ने पीट-पीटकर धकेला है। नदी में गिरने के बाद गाय डूबने लगी और कुछ की तड़प-तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई। गायों ने उफनती नदी में बचने की कोशिश की लेकिन तेज बहाव के कारण वह डूब गई। हालांकि थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद ही गायों की मौत और उनकी सही संख्या का पता चल सकेगा।

मामला हुआ दर्ज

इस घटना के बाद पुलिस ने चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार को हुई। घटना की गंभीरता को देखते हुए मध्य प्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले की जांच शुरू की और मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रामपाल चौधरी, बेटा बागरी, रवि बागरी और राजलू चौधरी के रूप में हुई है। इन लोगों पर आरोप है कि इन्होंने पूरे होशो-हवास में जानबूझकर सभी गायों को उफनती नदी फेंक कर उनके जीवन को खतरे में डाला। जानकारी के अनुसार गायों की हत्या और उन्हें परेशान करने पर गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत मध्य प्रदेश में सख्त सजा का प्रावधान है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इस मामले को अच्छे तरीके से सुलझाने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए इशके लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Also Read…

आज इन 3 राशियों को वसुमती योग से होगा धन लाभ, जानें अपना आज का राशिफल

भारत में कहर बरपा रहा है चांदीपुरा वायरस, अब तक 80 से ज्यादा मौतें, WHO ने किया अलर्ट

Advertisement