मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, ये आग इमारत के गोदाम में लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी […]
मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीती रात एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई, ये आग इमारत के गोदाम में लगी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि पहली मंजिल पर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया, आग की लपटों में झुलस कर बुजुर्ग मां, बेटी और बेटी के 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. ऊब तीन बच्चों की उम्र 12 , 7 और 3 साल की थी.
जिस घर में आग लगी वहां दूसरी मंजिल पर मौजूद 7 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आज इस घर में शादी की रौनक होती, लेकिन मातम पसरा हुआ है. इसी शादी में शामिल होने रानीखेत से शमा परवीन मुरादाबाद अपने मायके आई थीं. पहली मंजिल पर वो अपनी मां और बच्चों के साथ थीं, देखते ही देखते कुछ ही पल में इस घर की सारी खुशियां खाक हो गई. जिस घर में शहनाई गूंज रही थी, वहां अब मौत का सन्नाटा पसरा हुआ है.
मुरादाबाद के थाना गलशहीद इलाके में रहने वाले इरशाद कुरैशी के दमाद जावेद कुरेशी की दो बेटियों की 26 अगस्त को शादी होने वाली थी, इस शादी में शामिल होने के लिए इरशाद कुरैशी की उत्तराखंड के रानीखेत में रहने वाली बेटी शमा परवीन अपने 3 बच्चों के साथ आई थी. शादी के लिए शमा परवीन अपने पिता के घर पर ही रुकी हुई थी. पास में ही शादी के घर में काफ़ी चहल-पहल थी, घर में हंसी-ख़ुशी का माहौल था. सभी लोग तैयारियों में जुटे थे, लेकिन किसे पता था कि एक चिंगारी उनकी खुशियों को तबाह कर देगी. 65 वर्षीय कमर आरा, 35 वर्षीय शमा परवीन, 12 साल की उमेमा ,7 साल की नाफ़िया, 3 साल की इबाद की आग में झुलसकर मौत हो गई.
आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने बचाव अभियान चलाकर 7 लोगों को दूसरी मंजिल से नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन पहली मंजिल से जब तक कमर आरा, शमा परवीन और उनके बच्चों को अस्पताल भेजा गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.