Advertisement

मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंगस्टर का इस लेडी डॉन से है खास कनेक्शन

चंडीगढ़, पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली, जो इस समय कनाडा में है और वहीं से अपने गैंग चला रहा है. अब गोल्डी बरार के राजस्थान कनेक्शन का […]

Advertisement
मूसेवाला की हत्या करने वाले गैंगस्टर का इस लेडी डॉन से है खास कनेक्शन
  • May 31, 2022 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़, पंजाब के मशहूर गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले में रविवार को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई, बाद में इस हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ली, जो इस समय कनाडा में है और वहीं से अपने गैंग चला रहा है. अब गोल्डी बरार के राजस्थान कनेक्शन का खुलासा हुआ है और पता चला है कि वह राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा का भी पार्टनर रहा है.

कौन है लेडी डॉन ?

राजस्थान की लेडी डॉन अनुराधा मूल रूप से राजस्थान के सीकर की रहने वाली है. अनुराधा बचपन से ही पढ़ाई में काफी अच्छी थी और उसके पास बीसीए की डिग्री भी है, अनुराधा की शादी दीपक मिन्ज नाम के युवक से हुई थी और शादी के बाद दोनों ने शेयर ट्रेडिंग का काम शुरू किया, लेकिन भारी नुकसान के बाद दोनों कर्ज में डूब गए, जिसके बाद अनुराधा ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा और अपने पति को भी छोड़ दिया.

पति को छोड़ने के बाद अनुराधा हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा के जरिए राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल के संपर्क में आई, साथ ही ये कहा जाता है कि दोनों के बीच काफी करीबी रिश्ते थे. कहा जाता है कि अनुराधा ने ही आनंदपाल का पहनावा बदला था और उसे अंग्रेजी बोलना सिखाया था, जबकि आनंदपाल ने अनुराधा को एके-47 चलाने का प्रशिक्षण दिया था.

बिश्नोई गैंग से जुड़ी अनुराधा

साल 2017 में पुलिस ने एक एनकाउंटर में आनंदपाल को मार गिराया, जिसके बाद अनुराधा ने लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से जुड़ी. इसी दौरान काला जठेड़ी और गोल्डी बरार अनुराध के संपर्क में आए. बताया जाता है कि अनुराधा ने गोल्डी के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय क्राइम सिंडिकेट तैयार किया था.

 

 

राज्यसभा चुनाव 2022: BJP ने नकवी-अकबर-जफर को नहीं दिया टिकट, संसद में नहीं होगा कोई मुस्लिम चेहरा

Advertisement