Monkey Murder यूपी : अमरोहा जिले के जोया क़स्बा में पुलिस स्टेशन के पीछे चामुंडा मां का मंदिर है. इसी के पास एक जर्जर कोल्ड स्टोरेज का खंडहर है। इसी मंदिर का पुजारी शनिवार की शाम खंडहर की तरफ लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान पुजारी की नजर खंडहर के गेट पर गयी […]
यूपी : अमरोहा जिले के जोया क़स्बा में पुलिस स्टेशन के पीछे चामुंडा मां का मंदिर है. इसी के पास एक जर्जर कोल्ड स्टोरेज का खंडहर है।
इसी मंदिर का पुजारी शनिवार की शाम खंडहर की तरफ लकड़ी लेने के लिए गया था। इस दौरान पुजारी की नजर खंडहर के गेट पर गयी और देखा की रस्सी के सहारे से बंदर का शव लटक रहा था।
यूपी के अमरोहा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक बंदर की हत्या कर उसका शव मंदिर से सटे खंडहर के गेट से लटका दिया. जब पुजारी ने ये दिल दहला देने वाला मंजर देखा तो वे स्थानीय लोगों को इसके बारे में जानकारी दी.
इससे मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराया गया. उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
अमरोहा जिले के डिडौली कोतवाली के जोया कस्बे में पुलिस स्टेशन के पीछे चामुंडा मां का मंदिर है. इसी के पास एक जर्जर कोल्ड स्टोरेज का खंडहर है. मंदिर के पुजारी विजय तिवारी शनिवार की शाम खंडहर की तरफ लकड़ी लेने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान उनकी नजर खंडहर के गेट पर गई तो उनकी रूह कांप गई.
उन्होंने देखा कि रस्सी के सहारे बंदर का शव लटक रहा था। पुजारी ने उसी समय स्थानीय लोगों को घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर में वहां लोगों की भीड़ उमड़ गई. इस दौरान किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. इस घटना से हिंदू संगठनों में रोष दिख रहा है.
इस मामले की गंभीरता को देखते ही सूचना मिलने पर एसडीएम अनिल कुमार, सीओ विजय कुमार राणा व प्रभारी निरीक्षक प्रवेज चौहान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पशु चिकित्सा विभाग को भी सूचना दी गई.
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि एक हफ्ते के अंदर हत्यारोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो फिर उग्र आंदोलन होगा. सीओ ने बताया कि पुजारी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. शव के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।