अलवर। राजस्थान के अलवर में 16 साल की नाबालिग ने रेप करने वाले शख्स की हत्या कर दी। 45 साल का विक्रम उसके साथ डेढ़ महीने से रेप कर रहा था। वह घरवालों को नाबालिग के प्रेम प्रसंग के बारे में बताने की धमकी देकर नाबालिग के साथ अत्याचार करता था। इससे तंग आकर नाबालिग ने चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला कोटकासिम थाने के खानपुर गांव का है। पुलिस ने बताया कि 17 मई को पूर्व सरपंच धनीराम यादव के बेटे विक्रम यादव (45) की हत्या कर दी गई थी। अगले दिन उसका शव गांव की सड़क पर पड़ा मिला। परिजन शव को घर ले गए तो मृतक के गले पर निशान मिले। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस जांच में पता चला कि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय नाबालिग ने विक्रम की हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि नाबालिग का गांव के ही एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। छह महीने पहले गांव के दो अन्य लड़कों को इस बात का पता चला। इसके बाद वह छात्रा को धमका कर दुष्कर्म करने लगा। नाबालिग लड़की पानी लाने विक्रम के घर जाती थी।
करीब डेढ़ माह पूर्व छात्रा उसके घर पानी भरने गई थी, इस दौरान उसने अपने प्रेमी से बात करने के लिए विक्रम का फोन मांगा। विक्रम ने दोनों के बीच हुई बातचीत को फोन में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वह उसके साथ दुष्कर्म भी करने लगा। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विक्रम छात्र पर अन्य लोगों से भी संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। इसने उसे परेशान किया और फिर उसे मारने का फैसला किया।
17 मई की देर रात विक्रम ने नाबालिग को बुलाया, नाबालिग उसे घर के पास खेत में ले गया। विक्रम शराब के नशे में छात्रा के बताए स्थान पर पहुंचा, इसका फायदा उठाकर उसने अपनी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया। इसके बाद शव को सड़क किनारे फेंक कर घर चली गई। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर जिले के नारी निकेतन भेज दिया। वहीं, नाबालिग की शिकायत पर पुलिस ने मृतक विक्रम समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने मौके से मृतक विक्रम का मोबाइल बरामद कर लिया है। इसमें पुलिस को छात्रा और उसके प्रेमी के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है। ये वही रिकॉर्डिंग है जिससे विक्रम छात्र को धमका रहा था। इसके साथ ही एक पुलिस छात्र की जली हुई चुन्नी का टुकड़ा भी मिला है। हत्या के बाद उसे जला दिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग की मां वहां नहीं है। वह अपने भाई और पिता के साथ रहती थी।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…
नई दिल्ली। जॉर्जिया में एक भारतीय रेस्टोरेंट में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए हैं।…
असद ने कहा कि उनकी आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई रूकने नहीं वाली है। उन्होंने कहा…
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…