Advertisement

“क़त्ल के लिए हमसे मिलें” पुलिस ने किया ‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग’ का ख़ात्मा

Crime: पटना पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जो व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) के ज़रिए क़त्ल और आपराधिक वारदात की सुपारी लेता था. खबर के मुताबिक, इस गिरोह का नाम “किंग्स ऑफ कालिया” है. इस गिरोह के शातिर आरोपियों ने बाकायदा एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप […]

Advertisement
“क़त्ल के लिए हमसे मिलें” पुलिस ने किया ‘किंग्स ऑफ कालिया गैंग’ का ख़ात्मा
  • January 13, 2023 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Crime: पटना पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ऐसे सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है जो व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फेसबुक (Facebook) के ज़रिए क़त्ल और आपराधिक वारदात की सुपारी लेता था. खबर के मुताबिक, इस गिरोह का नाम “किंग्स ऑफ कालिया” है. इस गिरोह के शातिर आरोपियों ने बाकायदा एक व्हाट्सऐप (WhatsApp) ग्रुप भी बनाया हुआ था. इसी व्हाट्सऐप ग्रुप के ज़रिए गिरोह अपराधिक वारदात को अंजाम दिया करता था.

 

• पुलिस ने किया गिरोह का ख़ात्मा

 

मिली ख़बर के मुताबिक, पटना पुलिस ने “किंग्स ऑफ कालिया” गिरोह के कुल सात गुर्गों पर काबू किया है. यही नहीं पुलिस को इस सिंडिकेट के पास से व्हाट्सऐप (Whatsapp), ट्विटर (Twitter), फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) के ज़रिए कई सबूत हासिल हुए हैं. साथ ही पुलिस को आरोपियों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, एक चोरी की बाइक व सात मोबाइल भी बरामद हुए हैं.

• मुख़बिर की सूचना पर कार्रवाई

इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि खुफ़िया जानकारी की बुनियाद ओर इलाके में दबिश दी गई. इस एक्शन में पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह में शामिल लोगों का मक़सद अपराध को अंजाम देना था. पुलिस से बेख़ौफ़ इन मुज़रिमों की उम्र करीब 19,20 और 21 साल के आसपास की बताई जा रही है.

 

• गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

सनी कुमार (19)
सोनू कुमार (19)
नितीश कुमार (19)
दीपू कुमार (19)
रितिक कुमार (19)
आदित्य (20)
मोहित (21)

 

इस गिरोह में शामिल सभी आरोपी दानापुर के पास दाउदपुर के रहने वाले हैं. पुलिस किंग्स ऑफ कालिया गिरोह से जुड़े सभी तार को खंगाल रही है और साथ ही यह पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन आरोपियों ने जुर्म की कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.

 

 

यह भी पढ़ें

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement