नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। इस मामले की जांच में सामने आया कि युवक का एक महिला ने अश्लील वीडियो बना लिया था। इसी वीडियो के दम पर वह युवक को पैसों के लिए धमकी दे रही थी। इससे परेशान होकर युवक ने अपनी जान दे दी।
जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के डबरा में अंबेडकर कॉलोनी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान संतोष कुमार जाटव(40) के रूप में हुई है। मृतक अपने परिवार के साथ अंबेडकर कॉलोनी में में रहता था। वह पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। मृतक के पास की कॉलोनी में रहने वाली एक महिला उसे काफी दिनों से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी। इस घटना में महिला के साथ-साथ उसका पति और बेटा भी संतोष से पैसों की मांग कर रहे थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला जिसका नाम अनीता है वह जवाहर कॉलोनी में रहती है और उसी ने संतोष को हनीट्रेप में फंसाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे। आरोपी अनीता इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर संतोष को बलेकमैल कर रही थी और उससे पैसों की डिमांड कर रही थी। पीड़ित संतोष बेइज्जती के डर से महिला को अब तक 20 हजार रुपये दे चुका था, लेकिन फिर भी आरोपी बार-बार पैसों की मांग कर रहे थे। इसी से परेशान होकर उसने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि पहले भी कई लोगों सो अपने परिवार के साथ मिलकर पैसे ऐंठ चुकी है। आरोपी महिला लोगों को पहले अपने प्यार में फंसाती थी और फिर उसका बेटा चुपचाप लोगों की अश्लील वीडियो बना लेता था। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है कि उसने अब तक कितने लोगों को बलेकमैल किया है। आत्महत्या से दो दिन पहले संतोष गायब था। इस संबंध में परिवार ने थाने जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इसके कुछ समय बाद घर की दूसरी मंजिल पर पत्नी ने खा कि पति की लाश फंदे से लटक रही थी।
Also Read…
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…