मुंबई: मुंबई के मीरा रोड मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है जहां इस केस में आए दिन चौका देने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी मनोज साने जिसने अपनी लिव-इन पार्टनर सरस्वती के शव को काटा, उसे मिक्सी में पीसा और फिर कूकर में उबाला पुलिस हिरासत में है. अब आरोपी के मोबाइल फ़ोन से कई अहम सुराग मिले हैं. दरअसल कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मनोज ने OTT वेब सीरीज देख कर अपनी लिव-इन पार्टनर को मारने का प्लान बनाया था.
बताया जा रहा है कि मनोज श्रद्धा मर्डर केस से प्रभावित तो था लेकिन उसने पहले ही सरस्वती को मारने का प्लान बनाने के लिए उसने कई वेब सीरीज देखी थी. इसी सीरीज के आधार पर उसने सरस्वती का मर्डर करने का प्लान बनाया था.
हत्या के बाद बॉडी को डिकम्पोज कैसे किया जाता है इसका जवाब पाने के लिए उसने गूगल की मदद भी ली थी. जानकारी के अनुसार जब पुलिस ने मनोज की फ़ोन सर्च हिस्ट्री देखी तो उनके हाथ ये सभी अहम जानकारी लगी. मनोज साने ने हत्या करने के बाद सरस्वती के शव की कुछ तस्वीरें भी ली थीं. सरस्वती की बॉडी पर कई जगह मारपीट के निशान भी मिले हैं जिसे देख कर ऐसा लगता है कि उसके साथ किसी ने मारपीट की हो. 4 जून को मनोज ने सरस्वती के शव का फोटो खींचा था जिसके बाद 5 जून को आरोपी ने महिला के शव को कटर मशीन से टुकड़ों में काटा. बता दें, सरस्वती की बॉडी का 10 फीसदी हिस्सा मिसिंग बताया जा रहा है.
हत्यारोपी मनोज साने के अनुसार उसने सरस्वती को कभी टच तक नहीं किया था. वह उसे मामा कहकर बुलाती थी. उसका दावा है कि सरस्वती ने आत्महत्या की थी जिससे घबराकर उसने सरस्वती के शव के कई टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने का फैसला लिया. हत्यारोपी मनोज ने सरस्वती के शव को कुकर में उबालकर उसे मिक्सर में पीसा। वह तीन-चार दिनों से सबूत मिटाने के लिए सरस्वती के शव के टुकड़े कुत्तों को भी खिला रहा था. मनोज का हर एक कदम अब उसे खूंखार शख्स के रूप में सामने ला रहा है.
ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल
बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा
भारत की बैडमिंटन स्टार और दो बार रह चुकी ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 22…
यह मामला देहरादून के रायपुर इलाके का है जहां दो लड़कियों के बीच झगड़े की…
कुआलालंपुर के ब्यूमास ओवल में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को स्पष्ट रूप से कहा कि भारत अपने निर्णयों…
श्मशान मंदिर की घटना पर इस्कॉन ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक अल्पसंख्यकों की…
पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार दिलजीत दोसांझ और सिंगर एपी ढिल्लों की इंस्टग्राम पर…