नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर न्यू यॉर्क की एक 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला घरेलू हिंसा से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कर रही है. महिला की पहचान उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी मनदीप कौर के तौर पर हुई है. वह अपने पति और […]
नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर न्यू यॉर्क की एक 30 वर्षीय भारतीय मूल की महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला घरेलू हिंसा से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कर रही है. महिला की पहचान उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी मनदीप कौर के तौर पर हुई है. वह अपने पति और ससुराल वालों को अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराती है.
A Punjabi woman from New York committed suicide after facing extreme domestic violence from her husband for 8 years. It is really depressing and sad. I request @IndianEmbassyUS and @NYPDChiefOfDept to take action. #JusticeforMandeep pic.twitter.com/U6BleAEF2i
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 6, 2022
सोशल मीडिया वायरल होते एक वीडियो ने फिर घरेलू हिंसा के मुद्दे को गरमा दिया है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला घरेलू हिंसा को लेकर शिकायत करती है और फिर वह आत्महत्या करने की बात कहती है. वीडियो आत्महत्या के पूर्व बनाया गया है जिसमें महिला अपने और अपने ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा रही है. महिला वीडियो में अपनी आपबीती सुना रही है और कह रही है कि उसे आज आत्महत्या के लिए उसके परिवार वालों और पति ने मजबूर कर दिया है.
वीडियो में दिखाई दे रही महिला का नाम मनदीप कौर है जिसकी शादी साल 2015 में रंजोधबीर सिंह संधू से हुई थी. शादी के करीब तीन साल बाद दोनों न्यूयॉर्क चले गए और वहीं जाकर बस गए. मनदीप वीडियो में आरोप लगा रही है कि शादी के बाद से ही उसपर घरेलू हिंसा की जाती थी. उसे उसका पति रोज शराब पीकर मारता था. उसे लगा की विदेश जाने से सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वीडियो में मनदीप कहती हैं, न्यूयॉर्क जाने के बाद उसका पति भी उसे शराब पीकर मारने लगा. बीते आठ सालों में उसने सबकुछ केवल इसलिए बर्दाश्त किया कि एक दिन सब कुछ ठीक हो जाएगा और वह सुधर जाएगा. लेकिन आठ सालों तक उसके पति ने उसके साथ मारपीट की. वह आखिर में कहती है कि ‘मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती।’
मनदीप अपने इस वीडियो में पति पर अफेयर का भी आरोप लगाती हैं. वह वीडियो में पंजाबी में कहती हैं कि उसके पति का दूसरी महिलाओं के साथ चक्कर भी है अगर वह इस बात का विरोध करती हैं तो उनका पति उन्हें मारता है. मनदीप आगे कहती हैं, हमारे बीच मायके वालों ने सुलह की बहुत कोशिश की, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरा। मनदीप आगे आरोप लगाते हुए कहती हैं कि उसके पति ने तीन दिनों तक उसका अपहरण किया और उसे खूब पीटा. जिसके बाद मनदीप के पिता ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत की पर माफ़ी मांगने पर मनदीप ने उसे माफ़ कर दिया पर वह फिर भी नहीं सुधरा.
मनदीप अपने वीडियो में अपनी दोनों बेटियों का ज़िक्र भी करती है जिसमें से एक छह साल की तो दूसरी चार साल की है. मनदीप की बहन कुलदीप ने भी उसके पति पर आरोप लगाया कि बेटी पैदा होने को लेकर भी मनदीप का पति उसे रोज मारता था. उसे मनदीप से दहेज में 50 लाख रुपये और एक बेटा चाहिए था. मनदीप के पिता ने इस मामले में बिजनौर के नजीबाबाद थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है साथ ही न्यूयॉर्क पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.