फिरोजपुर : पंजाब से सुसाइड का दिल दहला देने वाला मामला समाने आया है. दरअसल, यह घटना पंजाब के फिरोजपुर जिले की है. यहाँ पर एक शख्स ने पहले अपनी बेटी-भतीजे और भाई को गाड़ी में बैठाया और फिर होश हवास में तेज रफ्तार गाड़ी नहर में कुदा दी. इस घटना में चारों की मौत हो गई है. पुलिस ने बीते दिन कड़ी मशक्कत के बाद सभी मृतकों के शव को बरामद किया। घटना में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बाहर निकाल लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार सवार शख्स रो-रोकर खुदकुशी के पीछे की वजह बता रहा है. जिसके बाद शख्स ने तेज रफ़्तार गाड़ी को नहर में गिरा दी. घटना में चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक फिरोजपुर के बुधवारा वाला मुहल्ला में रहने वाले एक परिवार ने ख़ुदकुशी कर ली. गाड़ी में 37 वर्षीय जसविंदर सिंह समेत भाई हरप्रीत सिंह (40) उर्फ बंटू, अपनी बेटी गुरलीन कौर (11) और भतीजे अगम (11) सवार थे. जसविंदर ने घलखुर्द के पास अचानक गाड़ी समेत नहर में छलांग लगा दी। गाड़ी नहर में गिरते ही आस-पास अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाला लेकिन हादसे में सभी की मौत हो चुकी थी.
मृतक जसविंदर ने ख़ुदकुशी से पहले का वीडियो भी बनाया। इस वीडियो में उसने कहा कि – अब मैं अपनी मंजिल मौत के करीब पहुंच गया हूं। मेरे बच्चे सो रहे थे, लेकिन अब वह भी उठ गए है.” शख्स ने रोते हुए आगे बताया कि- “मेरी पत्नी के इलाके के ही एक फाइनेंसर के साथ अवैध संबंध है. मेरी सास और साली मेरा घर बसने नहीं दे रही.”
मरने वाले जसविंदर के दूसरे बेटे दिव्यांश और भाई सोनू ने पुलिस को बताया कि उसके पिता बीते दिनों से परेशान थे. जसविंदर की बीवी काला संधू नाम के फाइनेंसर के साथ भाग गई थी. जिसके चलते जसविंदर सिंह और उसके बच्चे परेशान थे. काला संधू ने जसविंदर की बीवी को मोहल्ले में अलग घर लेकर दिया हुआ था. इतना ही नहीं, जसविंदर की बीवी के परिवार वाले भी उसी का साथ देते थे. जसविंदर के बच्चे अपनी मां के बिना अनाथ जीवन बिता रहे थे। लेकिन न तो जसविंदर की बीवी की ओर से न ही काला संधू की ओर से….इस पर कोई जवाब आता था, जिसके बाद जसविंदर ने इस घटना को अंजाम दिया। अब मामले में पूरे परिवार की आत्महत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
जसविंदर ने कई बार लाइव होकर अपना दर्द साझा किया। गाड़ी में उसके साथ बेटी और भतीजा भी मौजूद थे. मौत से चंद समय पहले के इस वीडियो में बच्चों ने भी कहा कि वो अब जीना नहीं चाहते हैं. बताया जा रहा है कि बीवी को महंगे कपड़ों व शान-शौकत की जिंदगी की आदत पड़ गई थी. जसविंदर की सास व साली उसे नशेड़ी व निकम्मा कहने लगे थे. ये वीडियो किसी को भी विचलित कर सकता है जिसमें जसविंदर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था और बच्चे उसे कह रहे थे कि पापा गाड़ी धीरे चलाओ।
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी का आरोप लगाया है.…
SBI की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आरडी एक डिपॉजिट अकाउंट है, जिसमें…
दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है. राजनीतिक बयानबाजी भी…
ITV नेटवर्क की ओर से आयोजित शौर्य सम्मान कार्यक्रम में 1965 और 1971 के भारत-पाक…