Advertisement
  • होम
  • Crime
  • दो बीवी-चार बच्चे, संपत्ति विवाद.. इन चीज़ों से तंग आकर नंदकिशोर ने की आत्महत्या

दो बीवी-चार बच्चे, संपत्ति विवाद.. इन चीज़ों से तंग आकर नंदकिशोर ने की आत्महत्या

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर तो आपको याद ही होंगे, जिनके भतीजे ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी. कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने आत्महत्या की थी, ये मामला अब तक चर्चा में बना हुआ है. लेकिन, इसमें ख़ास बात है कि ये मामला इसलिए चर्चा में नहीं हुआ क्योंकि वो केंद्रीय […]

Advertisement
  • November 23, 2022 3:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर तो आपको याद ही होंगे, जिनके भतीजे ने कुछ दिनों पहले आत्महत्या कर ली थी. कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने आत्महत्या की थी, ये मामला अब तक चर्चा में बना हुआ है. लेकिन, इसमें ख़ास बात है कि ये मामला इसलिए चर्चा में नहीं हुआ क्योंकि वो केंद्रीय मंत्री के भतीजे थे बल्कि इसलिए चर्चा में बना हुआ है क्योंकि ये नंद किशोर की निजी ज़िन्दगी का मामला है और मामला भी ऐसा है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. प्रारम्भिक जांच में लग रहा था कि नंदकिशोर ने अपने ज़िन्दगी की तकलीफों से आकर आत्महत्या की है, लेकिन नंद किशोर ने संपत्ति विवाद और गृह कलेश के चलते आत्महत्या की थी.

सबसे पहले आपको नंदकिशोर के बारे में बताते हैं, दरअसल, नंदकिशोर रावत केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे थे. वो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और साथ ही भाजपा के समर्थक भी थे. वो अक्सर ही सार्वजनिक जगहों पर भाजपा का समर्थन करते हुए नज़र आते थे.

नंदकिशोर ने की थी दो शादी

कौशल किशोर के भतीजे नंदकिशोर ने दो शादियां की थी, उनकी पहली पत्नी का नाम पूजा है जो एक हिन्दू महिला है. जबकि उनकी दूसरी पत्नी एक मुसलमान महिला थी, उनका नाम शकीला है. दोनों पत्नियों से नंदकिशोर को बच्चे भी हैं. पहली पत्नी पूजा से नंदकिशोर को चार बच्चे हैं जबकि दूसरी पत्नी से दो बच्चे हैं. दो शादियों के चलते नंदकिशोर के घर में कलेश होता था, जिस समय उसकी शकीला से शादी हुई थी उस समय उसके दो बड़े बच्चे भी थे. बच्चों को लेकर पूजा और शकीला दोनों ही नंदकिशोर से कलेश करती थीं.

इस वजह से की आत्महत्या

नंदकिशोर अपनी पत्नियों और बच्चियों के नाम से संपत्ति खरीदता था, ऐसे में सम्पत्ति को लेकर भी घर में विवाद आ रहा था. गृह कलेश और इन सभी बातों से तंग आकर नंदकिशोर ने आत्महत्या कर ली थी.

 

सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल से नया वीडियो वायरल, मसाज के बाद शाही खाना खाते दिखे AAP नेता

Layoffs: अब HP करेगा बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी, Tech Companies से उठ रहा लोगों का भरोसा

Advertisement