Advertisement
  • होम
  • Crime
  • लखनऊ में लव जिहाद! शादी के बाद बनाया प्राइवेट वीडियो, महिला को किया गंजा

लखनऊ में लव जिहाद! शादी के बाद बनाया प्राइवेट वीडियो, महिला को किया गंजा

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी अब लव जिहाद का एक सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आया है. जहां पहले तो युवक ने झूठा धर्म बताकर महिला से शादी की और फिर इसके बाद उसे प्रताड़ना भी दी. शादी के करीब 2 सालों बाद तक आरोपी महिला का शोषण करता रहा. मार-पीट के अलावा […]

Advertisement
  • November 17, 2022 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से भी अब लव जिहाद का एक सनसनी ख़ेज़ मामला सामने आया है. जहां पहले तो युवक ने झूठा धर्म बताकर महिला से शादी की और फिर इसके बाद उसे प्रताड़ना भी दी. शादी के करीब 2 सालों बाद तक आरोपी महिला का शोषण करता रहा. मार-पीट के अलावा व्यक्ति ने उसका एक आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया और उसे गंजा तक कर दिया.

ये है पूरा मामला

पुलिस ने मामला दर्ज़ कर संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है. राजधानी लखनऊ का ये पूरा मामला है. जहां युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसे धोखे में रखकर शादी की थी. शादी के अगले दो साल आरोपी उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देता रहा. वह उसे हर रोज़ मारता पीटता था. जब उसका मन नहीं माना तो उसने युवती को गंजा तक कर दिया.

प्राइवेट पार्ट का बनाया वीडियो

थाना आलमबाग निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि महमूद खान नामक एक व्यक्ति ने उसे अपना नाम रौनक चौरसिया बताया था. व्यक्ति ने पहले उसे धोखे में रखकर प्यार में फंसाया. वह महमूद खान के साथ अगले दो साल तक शादी में रही. इस दौरान आरोपी ने महिला के प्राइवेट पार्ट का वीडियो भी बनाया, और उसे बार-बार वीडियो को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देता रहा.

पुलिस ने क्या बोला?

एडीसीपी ईस्ट जोन सैयद अली अब्बास ने मीडिया को बताया कि महिला की तहरीर के अनुसार मामला दर्ज़ कर लिया गया है. जिसमें मारपीट, रेप और अन्य मामलों के तहत मामला दर्ज़ किया गया है. युवती के पति और आरोपी महमूद इस समय पुलिस की गिरफ्त में है जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है. बाल काटने और गंजा करने के मामले को लेकर भी जांच जारी है. मामले में संबंधित साक्ष्यों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

G-20 Summit: पीएम मोदी आज G-20 सम्मेलन में करेंगे शिरकत, दुनिया को दिखाएंगे भारत का विजन

Population: आज 8 अरब हो जाएगी दुनिया की आबादी, अब प्रजनन दर में आ रही है कमी

Advertisement