Advertisement
  • होम
  • Crime
  • भगवान के नाम पर लूटपाट, राधे-राधे बोलकर महिला को किया मदहोश फिर….

भगवान के नाम पर लूटपाट, राधे-राधे बोलकर महिला को किया मदहोश फिर….

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में धर्म की आड़ में लूटपाट की गई है. इस मामले को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला कुछ ऐसा है कि एक अपराधी ने चोरी करने से पहले भगवान का नाम लिया और फिर बड़े ही शातिर तरीके से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बताते चलें, […]

Advertisement
भगवान के नाम पर लूटपाट, राधे-राधे बोलकर महिला को किया मदहोश फिर....
  • December 24, 2022 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में धर्म की आड़ में लूटपाट की गई है. इस मामले को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. मामला कुछ ऐसा है कि एक अपराधी ने चोरी करने से पहले भगवान का नाम लिया और फिर बड़े ही शातिर तरीके से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। बताते चलें, यह घटना शिवपुरी जिले के कार्या गांव की है। अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आंगनबाड़ी की महिला कर्मी से लूटपाट की. लुटेरों ने पहले आंगनबाड़ी महिला को बेहोश कर दिया। इसके बाद सोने की चेन, अंगूठी और कान की बाली समेत तमाम जेवरात लूट कर फरार हो गए।काफी देर बाद जब पीड़ित महिला को होश आया तो उसने अपनी सहायिका को सारी बात बताई। जिसके बाद अचेत महिला को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम

पीड़ित महिला गायत्री जैन (58) कार्या गांव की रहने वाली हैं। गुरुवार की दोपहर वह आंगनबाड़ी के बाहर घूम रही थी. इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक मुंह पर कपड़ा बांधे आया और राधे-राधे का राग अलापने लगा. इसके फ़ौरन बाद आरोपी युवक ने महिला के मुँह के आगे एक कपड़ा लगा दिया, जिसको सूंघते ही महिला मदहोश हो गई और जब महिला को होश आया तो उसकी सोने की चेन, अंगूठी और कान की बाली चोरी हो चुकी थी। जिसके बाद महिला ने अपनी सहायिका को फोन कर अपनी आपबीती बताई। सहायिका ने उसके बेटे को बुलाया और फिर महिला को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

पुलिस कर रही बदमाश की तलाश

इस पूरे मामले में स्थानीय एसडीओपी विजय यादव का कहना है कि घटना को लेकर महिला के परिजनों ने तहरीर दी है. महिला के बयान लेने के बाद मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है और बदमाशों की तलाश जारी है.

 

यह भी पढ़ें

 

मुल्तानी मिट्टी से धोएं बाल, एक ही बार में हो जाएंगे मुलायम व बेहद ख़ूबसूरत

Relationship: क्या है तलाक-ए-हसन? जानिए इस्लाम में कितने तरीके के होते हैं तलाक

 

 

Advertisement