Advertisement

दिल्ली में फिल्म स्पेशल 26 के स्टाइल में लुटेरों ने लूटे जेवर और नगदी

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक घर में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में छापेमारी करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, दिल्ली के एक घर में कुछ बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने छापेमारी करने की कोशिश की और […]

Advertisement
दिल्ली में फिल्म स्पेशल 26 के स्टाइल में लुटेरों ने लूटे जेवर और नगदी
  • July 4, 2022 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली में एक घर में फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों ने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में छापेमारी करने की कोशिश की, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. दरअसल, दिल्ली के एक घर में कुछ बदमाश फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर पहुंचे थे, यहाँ उन्होंने छापेमारी करने की कोशिश की और और पूरी फैमिली के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए. लेकिन इनके इस प्लान जानकारी पुलिस को लग गई, और असली पुलिस मौके पर पहुंच गई. फिर क्या था, पुलिस की टीम ने फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर्स की टीम को धर दबोचा.

इस तरह हुआ भंडाफोड़

मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके का है, दिल्ली के चांदनी चौक में करेंसी एक्सचेंज का काम करने वाले व्यक्ति का परिवार शाहदरा में रहता है, जहाँ इन बदमाशों ने इनकम टैक्स अधिकारी बन छापेमारी करने की कोशिश की. पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि 3 तारीख की शाम करीब 6:00 बजे उनके घर 15 लोग जबरन घुस आए, जिसमें एक महिला भी शामिल थी. उन्होंने खुद को एंटी करप्शन डिपार्टमेंट और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया, और छापेमारी करनी शुरू कर दी. जब पीड़ित परिवार ने उनसे सर्च वारंट के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा उनके पास हथियार हैं, और उन्हें धमकी देने लगे. इसके बाद आरोपियों ने घर में अलमारी, बिस्तर को खंगालने के अलावा घर की जमीन तक खंगालनी शुरू कर दी.

इतना ही नहीं, आरोपी अपने साथ घर में रखे सभी मोबाइल सोने के जेवर और 15000 की नगदी भी ले गए, किसी तरह पीड़ित परिवार ने पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया. फिर मौके पर पहुंची असली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का आईडी कार्ड और पंजाब नंबर की एक बोलेरो गाड़ी बरामद की है. चारों आरोपी पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं, फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

 

कन्हैया लाल हत्याकांड: बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी,पुलिस ने दी सुरक्षा

Advertisement