September 8, 2024
  • होम
  • Delhi में एक और श्रद्धा हत्याकांड, लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में रखा शव

Delhi में एक और श्रद्धा हत्याकांड, लिव-इन पार्टनर ने हत्या कर फ्रिज में रखा शव

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : February 14, 2023, 8:44 pm IST

नई दिल्ली: राजधानी से एक बार फिर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यह वारदात पिछले साल हुए श्रद्धा हत्याकांड से काफी मिलती जुलती है. दरअसल पुलिस को एक ढाबे के फ्रिज से लड़की का शव मिला है. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मृतका का लिव-इन पार्टनर बताया जा रहा है. ये पूरा मामला दिल्ली के बाबा हरिदास नगर थाने से सामने आया है.

शादी को लेकर हुआ विवाद

मृतका की पहचान निक्की के रूप में हुई है जो पिछले कुछ समय से अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रह रही थी. बताया जा रहा है कि उसका लिव-इन पार्टनर किसी दूसरी महिला के साथ शादी करने की तैयारी में था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और निक्की ने आरोपी को धमकाया कि यदि उसने दूसरी महिला से शादी कि तो वह उसे फंसा देगी. माना जा रहा है कि इसी दबाव में आने के बाद आरोपी ने निक्की को मारने की साजिश रची. उसने अपनी लिव-इन पार्टनर को मारने के बाद ठीक उसी तरह फ्रिज में रखा जिस तरह श्रद्धा हत्याकांड के हत्यारोपी और श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर आफताब ने उसके शव को रखा था.

कार में गला घोंटकर ली जान

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस ने इस केस को लेकर मीडिया से बात करने के लिए मना कर दिया है. पुलिस इस मामले में किसी भी तरह का बयान देने से बच रही है. बता दें, सुबह ही आरोपी ने अपनी गर्लफ्रेंड को मौत के घाट उतारा और फिर उसी शाम अपने घर वालों की पसंद से शादी कर ली. खुद आरोपी साहिल ने इस बात को कबूल किया है कि उसने 10 फरवरी को दिल्ली के ISBT के पास कार में निक्की की हत्या की थी. इसे बाद वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए गाड़ी को लेकर घूमता रहा. जब उसे कोई ठिकाना नहीं मिला तो वह एक ढाबे के फ्रिज में लाश को छिपाकर भाग निकला.

निक्की यादव और उसका बॉयफ्रेंड

एडीसी विक्रम सिंह ने मामले को लेकर जानकारी दी है कि ‘उन्हें मंगलवार सुबह सूचना मिली थी कि किसी ने एक लड़की का शव ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी और लाश को कब्ज़े में ले लिया. पुलिस ने खुलासा किया है कि मोबाइल केबल से गला घोटकर हत्या की गई है. दूसरी ओर जिस ढाबे में शव रखा गया था वह खुद आरोपी साहिल गहलोत का था. निक्की और साहिल एक दूसरे को कई सालों से जानते थे. दोनों SSC परीक्षा के लिए उत्तम नगर के कोचिंग सेंटर में पढ़ते थे. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों साल 2018 से एक साथ रहने लगे. आरोपी के परिवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन