लखीमपुर. उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो सगी बहनों के साथ रेप और हत्या के आरोपी जुनैद के परिवार को अब बुलडोज़र का डर सता रहा है उन्हें लग रहा है कि कभी भी उनके घर बुलडोज़र चल जाएगा और इसी वजह से परिवार ने घर में सामान को समेटना शुरू कर दिया है. जुनैद के पिता ने कहा कि जब मेरे कहने पर बेटा आ ही गया था तो एनकाउंटर क्यों कर दिया? यानि पिता ने एनकाउंटर पर सवाल उठाया है और अब परिवार को बुलडोज़र का डर है.
जुनैद के पिता मोहम्मद इसराइल ने कहा कि जब मैंने बेटे को फोन कर वापस बुला लिया था और वह पलिया से दूसरी बस पकड़ कर वापस आ ही रहा था, तभी खुटार टोल प्लाजा पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया और बाद में पता चला उसे एनकाउंटर कर जख्मी कर दिया गया है, अगर पुलिस मेरे बेटे का एनकाउंटर कर सकती है तो अब कहीं मेरे घर पर बुलडोजर ना चल जाए.
इस घटना में गिरफ्तार अन्य आरोपियों सोहेल और करीमुद्दीन के परिजनों की ही तरह जुनैद के पिता इसराइल भी अपने बेटे को बेक़सूर बता रहे हैं, उन्होंने अपने बेटे की बेगुनाही का तर्क दिया कि मेरा बेटा तो हैदराबाद में ग्रिल का काम करता है, उसका इन लड़कियों से कोई लेना-देना ही नहीं था. जुनैद का परिवार दो सगी बहनों के हत्याकांड में उसके शामिल होने से साफ इनकार कर रहा है, वहीं बीते दिन अन्य आरोपियों के माँ-बाप ने भी अपने बेटों को बेक़सूर बताया था. आरोपी सोहेल और करीमुद्दीन के माता-पिता ने अपने बेटे की बेगुनाही का तर्क देते हुए कहा था कि हमारा बेटा तो किराने का सामान लाने गया था अगर उसने हत्या की होती तो वो वापस घर आता ही क्यों.
SCO समिट में जिनपिंग और शरीफ के सामने क्या बोले PM मोदी? जानें संबोधन की बड़ी बातें
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश…
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया और 14 दिसंबर, 2024 की सुबह रिहा कर दिया…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…