नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है. देश के मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास पर हिंडन के पास हमला हुआ है. इस घटना के बाद कुमार विश्वास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी इसकी जानकारी. खबर है कि हमलावरों ने उनके सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया.
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आज वह गाजियाबाद के वसुंधरा स्थित अपने घर से अलीगढ़ जाने के लिए निकले थे। रास्ते में हिंडन के किनारे उनकी कार पर दोनों तरफ से हमला हुआ. उन्होंने बताया कि जब उनके सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी से पूछताछ करने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया. इसके बाद स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई. उन्होंने ट्वीट में यह भी लिखा है कि हमले की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. कुमार विश्वास ने अपने ट्वीट में बताया कि उनके सुरक्षाकर्मियों (यूपी पुलिस और सेंट्रल फोर्स के जवानों) के साथ भी मारपीट की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया के मुताबिक, एक डॉक्टर पल्लव वाजपेयी ने भी कुमार विश्वास के सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि कार ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद कुमार के सुरक्षाकर्मियों ने उनकी पिटाई कर दी. बताया गया है कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के मुताबिक, आज अलीगढ़ में केवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कुमार विश्वास गाजियाबाद से अलीगढ़ के लिए जा रहे थे. बताया गया है कि कार्यक्रम में देशभर से बड़े कवि और कवयित्रियां भी हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें : CRIME : पति से डर, नर्सिंग कर रही छात्रा ने की प्रेमी संग आत्महत्या
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…