Advertisement

Kanpur : चेहरे पर Kiss का निशान बना हत्या की वजह

कानपुर : कानपुर का बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जहां 36 दिन बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी कौन है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या को करने के पीछे प्रेम प्रसंग का शक कारण बना. ये है मामला दरअसल हत्या के इस मामले में मृतक रोनिल […]

Advertisement
Kanpur : चेहरे पर Kiss का निशान बना हत्या की वजह
  • December 8, 2022 12:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कानपुर : कानपुर का बहुचर्चित रोनिल हत्याकांड एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. जहां 36 दिन बाद खुलासा हुआ है कि आरोपी कौन है. पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस हत्या को करने के पीछे प्रेम प्रसंग का शक कारण बना.

ये है मामला

दरअसल हत्या के इस मामले में मृतक रोनिल की दोस्ती को लेकर उसकी हत्या कर दी गई. जहां रोनिल और उसकी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा के बीच दोस्ती थी. वह उसे बहन की तरह मानता था. छात्रा के प्रेमी विकास यादव को उसका और रोनिल का रिश्ता पसंद नहीं था.रोनिल और उसकी प्रेमिका के बीच बढ़ते संबंध को देख कर विकास यादव को डर सताने लगा. 31 अक्टूबर की दोपहर जब स्कूल की छुट्टी हुई तो रोनिल घर के लिए निकला लेकिन उस दिन वह घर नहीं पहुंचा. इसके एक दिन बाद श्यामनगर में झाड़ियों से उसकी लाश बरामद होती है. लाश की पहचान करते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

न्याय की मांग में प्रदर्शन

दूसरी ओर शहर के कई इलाको में रोमिल को न्याय दिलवाने के लिए कैंडल मार्च निकाला गए. कई जगह पर धरना प्रदर्शन भी हुआ. मामले की जांच करने के लिए पुलिस कमिश्नर ने CBI को पत्र लिखा. इस बीच पुलिस भी जांच में जुटी रही. इस दौरान 37 दिनों के अंदर 36 से ज्यादा छात्र-छात्राओं से पूछताछ की गई. अब खुलासा हुआ कि हत्यारा छात्रा का प्रेमी विकास यादव है.

 

आरोपी विकास यादव गिरफ्तार

दरअसल रोनिल की व्हाट्सएप चैट से कत्ल की कड़ियां जुड़ती चलीं गई. पुलिस बताती है कि उसकी दोस्त के चक्कर में जिसे वो अपनी बहन कहता था छात्रा ने रोनिल को राखी भी बाँधी थी. फिर भी विकास के अंदर शक ख़त्म नहीं हुआ.जब विकास ने उसे अकेले मिलने के लिए बुलाया तो इस बीच रोनिल की जेब से उसकी प्रेमिका के साथ एक तस्वीर सामने आई. साथ ही रोनिल के चेहरे पर लिपिस्टिक से किस का निशान बना था. इसे देख कर विकास का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच गया और उसने रोनिल की हत्या कर दी.

Advertisement