देहरादून. पांच दिनों से लापता रिज़ॉर्ट रिसेप्शनिस्ट अंकिता का पता चल गया है, लेकिन अफ़सोस अब अंकिता हमारे बीच नहीं है. युवती की निर्मम हत्या कर दी गई है. पौड़ी गढ़वाल की नंदालस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव की अंकिता भंडारी पिछले पांच दिनों से लापता थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्या के बेटे पुलकित आर्या समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इस मामले में पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे, अंकित उर्फ पुलकित आर्य (19) , सौरभ भाष्कर, और पुलकित गुप्ता को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने इस संबंध में बताया है कि 18 सितंबर की शाम पुलकित व अंकिता रिजार्ट में थे तब उनमें किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पुलकित ने दोस्तों से कहा कि अंकिता गुस्से में है, इसे लेकर ऋषिकेश चलते हैं. इसके बाद वो तीनों अलग-अलग गाड़ियों से ऋषिकेश चले गए, तीनों बैराज होते हुए एम्स के पास पहुंचे. इस दौरान रास्ते में उन तीनों ने खूब शराब पी.
आरोपियों ने बताया कि अंकिता व पुलकित के बीच थोड़ी ही देर में फिर से झगड़ा होने लगा, उनका कहना है कि अंकिता उन्हें अपने साथियों के बीच बदनाम करती थी और उनकी बातें दूसरों को बताती थी. इस विवाद के दौरान उन्हें गुस्सा आ गया और अंकिता भी उनकी हाथापाई हो गई, ऐसे में उन्होंने गुस्से में उसे धक्का दे दिया और वो नहर में गिर गई, उसने मदद के लिए बहुत चीख-पुकार की लेकिन इनमें से किसी ने भी उसे बचाना मुनासिब नहीं समझा. फ़िलहाल, पुलिस अंकिता के शव की तलाश कर रही है.
विदेश मंत्री जयशंकर को पीएम मोदी ने आधी रात में किया फोन, पूछा- जाग रहे हो? जानिए पूरा किस्सा
अखिलेश यादव ने की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात, आजम खान को लेकर की बातचीत
मेडिसिन्स सेन्स फ्रंटियर्स/एमएसएफ (डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स) ने भट्ट की फिल्म जिगरा के एक दृश्य पर…
वित्त मंत्री ने दी जानकारी नीरव मोदी के मामले में सार्वजनिक और निजी बैंकों को…
सोमवार को ग्रुप बी के एक मुकाबले में पाकिस्तान और नेपाल की टीमें आमने-सामने थीं,…
पाकिस्तान के इस पूर्व खिलाड़ी ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि…
बादशाह गुरुग्राम के सेक्टर 68 में आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।…
CBSE के मुताबिक, बुराड़ी स्थित मानव भवन पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर स्थित सत साहब…