इंदौर: स्टूडेंट ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़ककर जलाया जिंदा, अब हुई मौत

भोपाल: बीते दिनों इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा हुआ था। यहाँ एक छात्र ने एक महिला प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। इस खतरनाक हादसे में महिला प्रिंसिपल बुरी तरह झुलस गई थी। गंभीर हालत में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अब आपको बता दें, कॉलेज की प्रिंसिपल ने आज शनिवार सुबह 4 बजे अपना दम तोड़ दिया। वहीं मामले के आरोपी छात्र आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाने की यह जघन्य घटना सिमरोल थाना इलाके में हुई। बता दें, एक सिरफिरे स्टूडेंट ने बीएम कॉलेज के प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी थी। महिला प्रिंसिपल का नाम विमुक्ता शर्मा बताया गया है। आग की लपटों में महिला प्रिंसिपल बुरी तरह से जल गई थी। इसके बाद महिला प्रिंसिपल को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ आज विमुक्ता शर्मा की मौत हो गई।

 

कार में बैठते ही छात्र ने फेंका पेट्रोल

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले प्रिंसिपल विमुक्त शर्मा और छात्र के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। ऐसे में घटना के दिन भी दोनों के बीच कुछ बातचीत हुई। विमुक्ता शर्मा बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल थी। आज विश्वविद्यालय की छुट्टियों के बाद महिला प्राचार्य कार में बैठकर घर लौट रही थी। आशुतोष नाम का एक छात्र जो पहले से ही उसका इंतजार कर रहा था, उसकी ओर दौड़ा, उस पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। गाड़ी और पेट्रोल के कारण आग तेजी से फैली। प्रिंसिपल आग में बुरी तरह से झुलस गई और जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगी। घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण पुलिस अधीक्षक व अन्य अफसर मौके पर पहुँचे। छात्र आशुतोष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

 

सजा-ए-मौत की माँग

आपको बता दें, महिला प्राचार्य की मौत की खबर मिलते ही पुलिस अब आरोपी छात्र पर धारा 302 लगाकर आगे की कार्रवाई की माँग कर रही है। इस मामले में ग्रामीण एसपी भगवत सिंह विर्दे ने बताया कि इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी छात्र आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ धाराएँ बढ़ा दी हैं। बता दें कि महिला प्रिंसिपल ने मौत से पहले पुलिस को बयान दिया था। इन तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी छात्र के लिए मौत की सजा की माँग करेगी।

 

आरोपी छात्र के चेहरे पर शिकन नहीं

बताया जाता है कि इस मामले में आरोपी छात्र लगातार अपना बयान बदल रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आशुतोष काफी शातिर लग रहा है। वह अपने बचाव में लगातार अपना बयान बदलता रहता है, लेकिन आरोपी ने इस बात को स्वीकार किया कि उसने खुद महिला प्रिंसिपल पर प्रेट्रोल डालकर लाइटर से आग लगाई थी। इसी तरह इस मामले में एसपी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपी को कोई पछतावा नहीं है।

 

यह भी पढ़ें

bhopal-general,Indore Crime News, Indore Top News, Students Burnt college Principal,Madhya Pradesh news hindi news

Tags

[19:50atm crime newsbhopal-generalblog crime news officialcrime news alertcrime news australiacrime news livecrime news odiacrime news of indiacrime news of the daycrime news openercrime news reportcrime news video hindicrime news weeklycrime on newscrime patrol news videocyber crime india newsindore crime newsIndore Top NewsLatest Crime News In Hindilatest crime news of delhilatest crime news todaylatest delhi crime news in hindiMadhya Pradesh news hindi newsStudents Burnt college Principal
विज्ञापन