Advertisement
  • होम
  • Crime
  • इंदौर : मेडिकल छात्रा संग रैगिंग, तकिये के साथ संबंध बनाने पर किया मजबूर

इंदौर : मेडिकल छात्रा संग रैगिंग, तकिये के साथ संबंध बनाने पर किया मजबूर

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा संग रैगिंग करने की घटना सामने आई है. फर्स्ट ईयर की छात्रा ने आरोप लगाते हुए सीनियर्स के खिलाफ शिकायत की है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रैगिंग और हैरेसमेंट करने वाले थर्ड ईयर के 10 छात्रों के खिलाफ ऐंटी-रैगिंग […]

Advertisement
  • July 30, 2022 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश के इंदौर से एक मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा संग रैगिंग करने की घटना सामने आई है. फर्स्ट ईयर की छात्रा ने आरोप लगाते हुए सीनियर्स के खिलाफ शिकायत की है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने रैगिंग और हैरेसमेंट करने वाले थर्ड ईयर के 10 छात्रों के खिलाफ ऐंटी-रैगिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया है. छात्रा का आरोप है कि उसकी क्लास की दूसरी लड़कियों को भी सीनियर्स परेशान किया करते थे.

10 छात्रों पर मामला दर्ज़

दरअसल ये पूरा मामला इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज ( Mahatma Gandhi Memorial Medical Collage ) से सामने आया है. पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर 10 छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. और आगे की तहकीकात की जा रही है. इंदौर के एमजीएमएम कॉलेज में फर्स्ट ईयर की मेडिकल स्टूडेंट ने थर्ड ईयर के छात्रों पर उसे तंग करने का इलज़ाम लगाया है. छात्रा ने बताया कि सीनियर पर उसके साथ रैगिंग करने और हैरेसमेंट करने की शिकायत उसने यूजीसी की एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन पर भी की है.

तकिए संग यौन संबंध बनाने पर किया गया मजबूर

मेडिकल छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा, ‘उसके सीनियर ने उसे तकिए के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसकी क्लास की दूसरी कई छात्राओं का नाम लेकर उसके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भी छात्रा को कहा गया.’ जिसके बाद मामला संज्ञान में आते ही यूजीसी ने एमजीएम कॉलेज के डीन डॉ. संजय दीक्षित को छात्रा की शिकायत के संबंध में जानकारी दी गई है और आरोपी छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज़ करवाने के लिए कहा गया. मामले में तत्काल एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसमें कमेटी की बैठक ने एफआईआर कराने का फैसला लिया और शिकायती पत्र पुलिस को भेजा गया.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement