नई दिल्ली: एक दिल दहला देने वाली घटना अमेरिका के केंटुकी से सामने आई है। जहां अपनी ही मां की एक बेटी ने बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने जादू-टोना के चक्कर में अपनी मां की क्रूरता से हत्या की और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
जानकारी के मुताबिक 32 वर्षीय टोरिलेना फील्ड्स पर साक्ष्यों से छेड़छाड़ करने, सरकारी काम में बाधा डालने और शव के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं जांच के बाद भी महिला पर कई और आरोप लगाए जा सकते हैं। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी बेटी जादू-टोना करती थी और इसी कारण उसके अपनी मां के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे। पुलिस जब महिला के घर गई तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई।
केंटुकी स्टेट पुलिस का कहना है कि पिछले बुधवार उन्हें एक आदमी का फोन आया था, जिसने एक घर में एक महिला के क्षत-विक्षत शरीर की खबर दी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ब्रियर्ली रिज रोड पर स्थित घर में पहुंची और घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की। इतने में टोरिलेना फील्ड्स ने पुलिस को जवाब देने से इंकार कर दिया। इसके बाद जब घर के पीछे पुलिस अधिकारी गए तो उन्हें बालों का एक ढेर मिला जो पीड़ित मां का लग रहा था। इसके अलावा पुलिस को घास पर घसीटने के निशान और खून से लथपथ गद्दा मिला। जिस शख्स ने पुलिस को मामले की जानकारी दी उसका नाम गुप्त रखा गया है परंतु पुलिस का कहना है कि सूचना देने वाला शख्स एक प्रॉपर्टी डीलर है। उसे प्रॉपर्टी के सिलसिले में टोरिलेना की मां ने घर पर बुलाया था।
पुलिस को फोन करके उस व्यक्ति ने बताया कि उसने किसी के घसीटे जाने के निशानों का पीछा किया और पीछा करते हुए घर के पिछले हिस्से में जा पहुंचा। वहां पर उसने घास पर एक महिला का शव कई टुकड़ों में पड़ा देखा। इसके बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उन्होंने भी शव को उसी दशा में देखा। व्यक्ति ने पुलिस को कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि पिछले दिन उसने आखिरी बार मृतक महिला ट्रूडी फील्ड्स को देखा था। उस समय उसके घर में उसके और बेटी टोरिलेना फील्ड्स के अलावा और कोई नहीं था।
टोरिलेना पर प्रॉपर्टी डीलर ने कई अन्य आरोप भी लगाए हैं। पुलिस को प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि टोरिलेना फील्ड्स उसकी मां पर जादू-टोना करती थी। इसी कारण मां-बेटी के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस ने बताया कि उनको घर में घुसने के लिए टोरिलेना फील्ड्स ने मना कर दिया तो पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके बाद जब वह घर से बाहर निकली तो उसके हाथ, चेहरे और कपड़ों पर खून लगा हुआ था। घर की तलाशी लेने पर पुलिस को ओवन के अंदर स्टेनलेस स्टील के बर्तन में पकाए गए शरीर के कई टुकड़े मिले। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
Also Read…
फारूक अब्दुल्ला ने हिंदुओं का नाम लेकर कांग्रेस की कर दी घनघोर बेइज्जती, सन्न रह गए राहुल
माना आप ताकतवार हो लेकिन क्या अपने परिवार के शव.., सलमान ने लॉरेंस बिश्नोई से कह दी बड़ी बात
बांग्लादेश की लोअर कोर्ट के ये सभी 50 जज मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय न्यायिक अकादमी…
Vijay Hazare Trophy 2024-25: वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक कुछ खास नहीं…
तेलंगाना के सूर्यापेट के रहने वाले क्रांति कुमार पनिकेरा ने अपनी जीभ से 1 मिनट…
कर्नाटक के तुमकुरु जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक पुलिस अधिकारी…
ब्रिटेन में इस वक्त ऐतिहासिक गैंग रेप का मामला काफी सुर्खियों में है। साल 1997…
बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीएसएफ पर घुसपैठ का आरोप…