भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक हैरान कर देने वाले मामले का खुलासा हुआ है, जहाँ एक पीड़िता ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, पीड़िता मोनिका मिश्रा का कहना है कि उसके पति देवांश मिश्रा व सास पुष्पा मिश्रा उसे दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे। पुलिस में दर्ज शिकायत में पीड़िता ने कहा है कि ससुराल पक्ष के लोग उससे दहेज के लिए लाखों रुपये की माँग किया करते थे। इसी मामले में मना करने पर पीड़िता के सिर के बाल काट दिए। इससे तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत महिला थाने में कर दी, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी सास और उसका पति दहेज में लाखों रुपये लाने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे। इस बीच जब पीड़िता ने दहेज के रूप में लाखों रुपये लाने से इनकार कर दिया तो सास पुष्पा मिश्रा ने पीड़िता के सिर के बाल काट दिए। इसके बाद जब पीड़िता थाने पहुँची तो उन्होंने बहू को धमकाया। आपको बता दें, सास भाई पुष्पा मिश्रा भाजपा में पार्षद है और उसने पुलिस को धमकी देकर इस पूरे मामले को रफा-दफा करवा दिया।
क्या है मामला?
वहीं थाने में समझौते के बाद पीड़िता अपने पति और सास के साथ घर लौट आई। लेकिन हद तो तब हो गई जब घर पहुँचने के बाद भी पीड़िता के पति और ससुराली फिर से दहेज़ की डिमांड करने लगे। जब पीड़िता ने इनकार किया तो उन्होंने उसकी पिटाई की और मिट्टी-तेल फेंक कर आग लगाने की कोशिश की। इसके बाद सदमे में पीड़िता ने पूरे मामले की सूचना महिला थाने में दी। बताया जा रहा है कि पुलिस के सुस्त रवैये से तंग आकर पीड़िता ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
तत्पश्चात इस पूरे मामले में मुख्य पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति व उसकी सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन इंदौर में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. बता दें, इससे पहले भी इंदौर महिला थाने में ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल पुलिस ने बेहद बारीकी से जांच करते हुए आरोपी पति और सास के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…