Advertisement
  • होम
  • Crime
  • छत से धक्का दे दूंगी…पति का चेहरा काला पड़ा तो पत्नी ने दी मारने की धमकी, रोते बिलखते लगाई मदद की गुहार

छत से धक्का दे दूंगी…पति का चेहरा काला पड़ा तो पत्नी ने दी मारने की धमकी, रोते बिलखते लगाई मदद की गुहार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। होमगार्ड का कहना है कि-उसे दिल का गंभीर है, जिसकी वजह से उसके चेहरे का रंग काला पड़ गया है।

Advertisement
home guard
  • January 8, 2025 10:03 am Asia/KolkataIST, Updated 18 hours ago

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक होमगार्ड ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है। होमगार्ड का कहना है कि-उसे दिल की गंभीर है, जिसकी वजह से उसके चेहरे का रंग काला पड़ गया है। इसकी वजह से ही उनकी पत्नी ने उनसे दूरी बना ली है। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी कहती है कि अगर तुम मुझे दिखाई दिए तो मैं तुम्हें छत से धक्का देकर तुम्हें मार दूंगी।

पति का रंग काला पड़ा

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। यहां के निवासी दिनेश सिंह कन्नौज जिलाधिकारी कैंपस में होमगार्ड के पद पर तैनात हैं। कन्नौज की रहने वाली महिला के साथ से साथ उनकी शादी साल 2000 में हुई थी। शादी के बाद परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था, परंतु इसके कुछ समय बाद दिनेश सिंह को दिल की गंभीर बीमारी हो गई। इस बीमारी के कारण उनकी तबीयब ज्यादा खराब रहने लगी और चेहरे का रंग भी काला पड़ गया। अब रंग काला होने की वजह से उनकी पत्नी उनसे दूर हो गई है।

घर से हुई लापता

जनसुनवाई के दौरान होमगार्ड ने एसपी के सामने नम आंखों से एक शिकायती पत्र देकर बताया कि- उनकी पत्नी तीन साल पहले घर से लापता हो गई। उन्होंने आगे कहा कि मेरी पत्नी मोबाइल की बहुत शौकीन है और अपशब्दों का इस्तेमाल करती है। जब उसे पता चला कि उसके पति को जानलेवा बीमारी है और चेहरा काला पड़ गया है तो इस बात से उसे बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। वह कहती है कि अगर तुम ऊपर वाली छत पर मुझे दिखाई दिए तो मैं तुम्हें धक्का देकर तुम्हें मार दूंगी।

मानसिक प्रताड़ना भी दी

होमगार्ड ने शिकायत करते हुए आगे कहा कि- उनकी पत्नी उसे बीमारी के बावजूद भी रोजाना मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी। वह थाने में जाकर अपने ही पति के खिलाफ गलत शिकायत करती थी। उसकी पत्नी उनके दो बेटों को लेकर अक्सर घर से लापता हो जाती है, जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। कई बार पीड़ित होमगार्ड ने अपनी पत्नी के परिजनों को उसकी इन हरकतों के बारे में जानकारी दी, लेकिन पत्नी पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ, बल्कि उल्टा उसकी धमकी और बदसलूकी लगातार बढ़ती जा रही हैं।

ऑपरेशन अभी होना बाकी है

होमगार्ड ने कहा कि उन्हें दिल की गंभीर बीमारी है, जिसका एक ऑपरेशन हो चुका है और एक ऑपरेशन अभी होना बाकी है। डॉक्टरों ने इस बीमारी के लेकर कहा है कि-जब तक जिंदगी है-तब तक ऐसे ही चलने दो। वहीं पीड़ित होमगार्ड ने इस मामले में एसपी से गुहार लगाते हुए कहा कि उसे अपनी पत्नी से जान का खतरा है। उन्होंने आगे बताया कि उनको घर जाते वक्त भी डर लगता है कि ना जाने उनकी पत्नी कब उनके साथ क्या कर दे। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एसपी अमित कुमार ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Also Read…

आश्रम के बाथरूम में लड़की ने कर डाला कांड, तबीयत बिगड़ने पर खुला बड़ा राज, डर के चलते कर दी एक और गलती

Advertisement