पंजाब: पंजाब के अमृतसर का ये हत्या का मामला वाकई हैरान करने वाला है. पंजाब पुलिस ने हाल ही में दुबई से लौटे पति की हत्या का मामला महज 12 घंटों में सुलझा लिया है. इस वारदात में खुलासा हुआ कि पत्नी ने ही अपने प्रेमी से सुपारी देकर पति की हत्या करा दी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी पत्नी ने झूठी कहानी रची , जिसका पर्दाफाश पुलिस ने 12 घंटे में ही कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, वारदात को रविवार सुबह तीन बजे अंजाम दिया गया। पुलिस कमिश्नर अरुणपाल सिंह ने रविवार देर शाम पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हत्याकांड का पर्दाफाश किया। उन्होंने बताया कि हरिंदर सिंह 10-12 साल बाद कुछ दिन पहले ही दुबई से यहां लौटा था। यहां पहुँच कर हरिंदर को पता चला कि उसकी पत्नी सतनाम कौर के संबंध किसीअर्शदीप सिंह से हैं। इसके चलते हरिंदर उस पर नजर रखने लगा.
इसी के चलते, पत्नी सतनाम कौर ने अपने प्रेमी अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। इसके लिए आरोपियों ने गांव के ही वरिंदर सिंह को दो लाख 70 हजार रुपये की सुपारी दी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि मौका पाकर हरकृष्ण नगर के निकट दशमेश गन हाउस के पास मोटरसाइकिल पर सवार अर्शदीप और वरिंदर सिंह ने गोलियां मारकर हरिंदर की हत्या कर दी। आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हरिंदर का मोबाइल फोन और पर्स लेकर फरार हो गए।
पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्नी ने झूठी कहानी सुना दी. जिसके बाद उसकी कहानी में कई झोल नजर आए. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। पुलिस ने हिरासत में लेकर पत्नी सतनाम कौर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा राज उगल दिया।
ADCP-2 प्रभजोत सिंह ने बताया कि पत्नी सतनाम कौर, प्रेमी अर्शदीप सिंह तथा सुपारी किलर वरिंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल भी बरामद कर ली गई। पिस्तौल चोरी कर लिया गया था।
यह भी पढ़े-
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…
यूपी विधानसभा के घेराव के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता की मौत हो गई. विरोध प्रदर्शन…
लंबे अरसे के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने एक साथ मंच साझा किया…
चीन ने भूटान की ज़मीन पर 22 गांव और बस्तियां बसाई हैं। यहां करीब 2,284…
हिंदू महिलाओं और बुर्का पहने एक मुस्लिम महिला के बीच विवाद हो गया, जो बाद…