पंजाब के कोटकपूरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने पुरुष दोस्त के साथ पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने से परेशान होकर पत्नी ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के अधार पर उसके पति, ननद व उस लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नई दिल्ली: पंजाब के कोटकपूरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने पुरुष दोस्त के साथ पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाए जाने से परेशान होकर पत्नी ने अपनी जान दे दी। पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत के अधार पर उसके पति, ननद व उस लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार इस संबंध में कोटकपूरा जिले के बाघापुराना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पिता द्वारा कोटकपूरा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत देकर कहा कि उनकी बेटी का विवाह 2015 में कोटकपूरा निवासी युवक के साथ हुआ था। विवाह के पश्चात उनके एक बेटा हुआ। उसके मुंडन संस्कार के लिए वे सभी माता चिंतपूर्णी गए हुए थे। इस दौरान बेटी और दामाद के साथ उनका एक दोस्त भी साथ में गया था। उन्होंने आगे कहा कि उनकी बेटी ने अपने पति और उसके दोस्त को एक साथ कमरे में शारीरिक संबंध बनाते हुए देख लिया।
वापस आने के बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई परंतु उसकी मां ने इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया। इस कारण वह परेशान रहने लगी। पीड़िता ने बताया था कि- उसका पति अपने दोस्त को घर पर लाकर भी संबंध बनाने लगा। जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके पति और ननद ने उसे घर से चले जाने के लिए कह दिया और कहा कि यह सब ऐसे ही चलेगा। पीड़िता के पिता ने कहा कि इस सब से परेशान होकर उसकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मृतका के पति, ननद व उसके पति के साथ संबंध बनाने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Also Read…