Advertisement
  • होम
  • Crime
  • पति ने पत्नी को तलाक देने के लिए किया एचआईवी संक्रमित

पति ने पत्नी को तलाक देने के लिए किया एचआईवी संक्रमित

अमरावती: आंध्र प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक ऐसी घटना हुई है जिसने एक बार फिर हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज के दौर का इंसान क्या से क्या होता चला जा रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पीछा छुड़ाने […]

Advertisement
पति ने पत्नी को तलाक देने के लिए किया एचआईवी संक्रमित
  • December 18, 2022 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अमरावती: आंध्र प्रदेश में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक ऐसी घटना हुई है जिसने एक बार फिर हमें यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आज के दौर का इंसान क्या से क्या होता चला जा रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को पीछा छुड़ाने और तलाक देने के लिए बेहद घटिया और हैवानियत से भरा काम किया है।

पत्नी के ख़िलाफ़ साज़िश

इस पति पर आरोप है कि किसी बात का बहाना बना कर यह आदमी अपनी पत्नी को तलाक देना चाहता था, उसकी पत्नी गर्भवती थी तो उस आदमी ने क्लीनिक में इलाज करवाने के नाम पर उसे वहां ले और कथित तौर पर एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवा दिया। इस आदमी का मकसद अपनी पत्नी को एचआईवी से संक्रमित करके उससे पीछा छुड़ाना था।

करवाया एचआईवी संक्रमित

यह पूरा मामला ताडेपल्ली इलाके का है, जहां सात जन्मों तक साथ देने का वादा करने वाले पति ने ही अपनी पत्नी को धोखा देकर संक्रमण वाला इंजेक्शन लगवा दिया। यह पूरा काम उसने एक झोलाछाप डॉक्टर की मदद से पूरा किया। उसने अपनी बीवी को समझाया की वे उसका ख़याल रखना चाहता है और यह भी चाहता है कि उसका पैदा होने वाला बच्चा सेहतमंद पैदा हो। इन्हीं बातों में बहला-फुसला कर उसने अपनी बीवी के साथ इतना घिनौना अपराध अंजाम दे दिया। जब इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को हुई की उसके साथ इतना बड़ा धोख़ा हुआ है तो उसके पैरों तले ज़मीन खिसक गई और उसने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी।

पुलिस से की शिकायत

महिला ने पुलिस को बताया कि कैसे उसके पति ने उसे इलाज के बहाने क्लीनिक ले गया और उसके साथ इतना घिनौना काम किया।

ताडेपल्ली पुलिस 

ताडेपल्ली पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर आरोपी एम. चरण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और उसे हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी एम. चरण ने एक झोलाछाप की मदद से एचआईवी संक्रमित रक्त अपनी पत्नी के शरीर के अंदर इंजेक्ट करवा दिया था।

क्या था धोख़ेबाज़ पति का दावा?

उसे कथित तौर पर बताया गया था कि ये इंजेक्शन गर्भावस्था के दौरान अच्छी सेहत के लिए बेहद ज़रुरी है और इस तह के इंजेक्शन इस दौरान न लगवाए जाएं तो पैदा होने वाले बच्चे की सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

क्या नतीजा निकला जांच करवाने के बाद?

पुलिस ने इस मामले की जब तहकीकात करवाई तो महिला एचआईवी से संक्रमित निकली। पीड़िता का कहना है कि बाद में वो एक अस्पताल में हेल्थ चेकअप के लिए गई, जहां जांच में यह बात निकल कर सामने आई कि वो एचआईवी से संक्रमित हो गई है।

क्या थी आरोपी पति की पूरी मंशा?

ऐसी ख़बरें सामने आ रही हैं कि महिला का पति उसे तलाक देने चाहता था। वह हमेशा उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित करता और आने दिन मारता-पीटता था। पुलिस इस मामले की जांच पूरी करके कार्रवाई करने जा रही है।

तवांग तो सिर्फ बहाना है, चीन का मकसद इन पांच क्षेत्रों पर कब्जा जमाना है… जानिए क्या है ड्रैगन की 5 फिंगर पॉलिसी?

संसदीय कमेटी ने Delhi Airport पर भीड़ को लेकर कंपनी को लगाई कड़ी फटकार, अगले महीने तक हालात सुधरने के आसार

Advertisement