नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गया था जेल, बाहर निकलकर किए उसी के टुकड़े, ऐसे खुली हैवान की पोल

ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेप पीड़िता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लड़की से रेप के मामले में जिस शख्स को जेल में भेजा था, वह बेल पर बाहर आया और पीड़िता की हत्या की और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

Advertisement
नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गया था जेल, बाहर निकलकर किए उसी के टुकड़े, ऐसे खुली हैवान की पोल
  • December 12, 2024 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली: ओडिशा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेप पीड़िता की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि लड़की से रेप के मामले में जिस शख्स को जेल में भेजा था, वह बेल पर बाहर आया और पीड़िता की हत्या की और शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी ने नदियों से लेकर विभिन्न जगहों तक टुकड़ों को फेंक दिया। पुलिस ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी।

मामला दर्ज कराया था

इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान कुनु किसान के रूप में हुई है। पुलिस ने पिछले साल अगस्त में आरोपी को लड़की से रेप के आरोप में सुरेंद्रनगर जिले में गिरफ्तार किया गया था। धरुआडीह थाने में पीड़िता ने रेप का मामला दर्ज कराया था। आरोपी पिछले साल दिसंबर में जेल से रिहा हुआ था। झारसुगुड़ा के एसपी परमार स्मित परषोत्तमदास ने कहा कि लड़की के परिवार ने 7 दिसंबर 2024 को उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और CCTV फुटेज में दिखा कि लड़की दो लोगों के साथ एक बाइक पर बैठकर कहीं जा रही है।

लड़की की हत्या की

बाइक पर हेलमेट पहने होने के कारण दोनों के चेहरे ढंके हुए थे। लड़की सुन्दरगढ़ जिले की रहने वाली थी। वह अपनी मौसी के घर झारसुगुड़ा शहर में रह रही थी। एसपी ने कहा, “AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हमने पता लगाया कि आरोपी सुंदरगढ़ में है। उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि लड़की की हत्या कर दी है। आरोपी ने बताया कि उसने शव के टुकड़ों को कई जगह फेंका है।”

चाकू से काटा

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि नेशनल हाईवे 143 पर उसने सबसे पहले चाकू से पीड़िता का गला काटा। इसके बाद पीड़िता के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। फिर आरोपी ने शव के कुछ टुकड़े तरकेरा नाली और ब्राह्मणी नदी में फेंके। शव के टुकड़ों को पुलिस ने बरामद करने के लिए ODRAF (Odisha Disaster Rapid Action Force) की मदद से ब्राह्मणी नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी समय तक तलाश के बाद लड़की के शव के टुकड़े मिले। इसमें उसका सिर भी शामिल था। आरोपी ने बताया कि- जब वह रेप के आरोप में जेल गया था तो तभी से वह उसे मारने की योजना बना रहा था, ताकि वह कोर्ट में बयान नहीं दे सके। आरोपी को इस बात का डर था कि पीड़िता ने कोर्ट में बयान दिया तो उसे रेप केस में दोषी करार दिया जाएगा। पीड़िता और आरोपी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे।

Also Read…

आजम खान की चिट्ठी पर बवाल, केशव प्रसाद मौर्य बोले-‘राहुल और अखिलेश में लगी है मुस्लिम वोट बैंक की होड़

व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, दुनियाभर में घंटों परेशान रहे META यूजर

Advertisement