नई दिल्ली: गुरु-शिष्य का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार भी गुरु को देवताओं से भी ऊपर माना जाता है और गुरु को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है। परंतु इस बार एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। […]
नई दिल्ली: गुरु-शिष्य का रिश्ता इस दुनिया में सबसे पवित्र माना जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार भी गुरु को देवताओं से भी ऊपर माना जाता है और गुरु को सबसे ऊंचा दर्जा दिया गया है। परंतु इस बार एक ऐसा मामला देखने को मिला है, जिसने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का बताया जा रहा है। यहां पर प्रधानमंत्री कॉलेज में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं को प्रताड़ित करने और गलत हरकत करने का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक पन्ना, कलेक्ट्रेट एवं विधायक के पास जाकर पन्ना जिले की पीएम श्री कॉलेज छत्रसाल की सैकड़ों छात्राओं ने एक आवेदन देकर विनय श्रीवास्तव प्रोफेसर को हटाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक आवेदन के माध्यम से कॉलेज की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि आए दिन छात्राओं को विनय श्रीवास्तव प्रोफेसर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजते रहते हैं। इतना ही नहीं वह लड़कियों पर गंदे कमेंट्स भी करते हैं। छात्राओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि लड़कियों को बार-बार प्रोफेसर अपने यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करने को भी कहते हैं। इतना ही नहीं वह लड़कियों को टाइम टेबल एवं किताबों को लेकर काफी सालों से परेशान करते आ रहे हैं।
छात्राओं ने बार-बार आवेदन देकर विनय श्रीवास्तव प्रोफेसर को हटाने की मांग की है। छात्राओं का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने कई बार आवेदन देकर प्रिंसिपल को सूचित कर कार्यवाही की मांग की, परंतु आज तक प्रोफेसर के प्रति कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे प्रोफेसर के हौसले बढ़ गए हैं। इसी कारण मजबूरन पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर छात्राओं ने कार्रवाई की मांग की है एवं अपनी सुरक्षा को लेकर मांग उठाई है।
Also Read…
PM मोदी गाय के साथ खेल रहे और बॉर्डर के पार गोमांस की तस्करी बढ़ी…BJP पर भड़के शंकराचार्य
जम्मू कश्मीर की 26 सीटों पर चुनाव आज, पीएम ने की जनता से मतदान की अपील