Advertisement
  • होम
  • Crime
  • दोस्ती के झांसे में फंसाया फिर पति को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, बैंक कर्मी महिला से करने लगा ये डिमांड

दोस्ती के झांसे में फंसाया फिर पति को भेजे अश्लील वीडियो-फोटो, बैंक कर्मी महिला से करने लगा ये डिमांड

यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाना था, लेकिन काम की वजह से उसके पति को समय नहीं मिल रहा था और इसलिए महिला अकेले ही बैंक में खाता खुलवाने चली गई। यहां पर महिला की दोस्ती एक बैंक कर्मी से हो गई और फिर दोनो चोरी-छिपे बाहर मिलने लगे।

Advertisement
bank employee
  • January 6, 2025 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

नई दिल्ली: यूपी के गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला को आईसीआईसीआई बैंक में खाता खुलवाना था, लेकिन काम की वजह से उसके पति को समय नहीं मिल रहा था और इसलिए महिला अकेले ही बैंक में खाता खुलवाने चली गई। यहां पर महिला की दोस्ती एक बैंक कर्मी से हो गई और फिर दोनो चोरी-छिपे बाहर मिलने लगे। इसके बाद आरोपी कर्मी ने एक दिन महिला के पति को उसके निजी फोटो और वीडियो भेजे और उसे ब्‍लैकमेल करने लगा। इस मामले में महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

धमकी देकर ऐंठे लाखों रुपये

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यूपी के गाजियाबाद के पास एक कॉलोनी का बताया जा रहा है। यूपी के नंदग्राम थाने में महिला ने शिकायत दी कि बैंक कर्मी मेरे प्राइवेट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और उक्त फोटो व वीडियो को रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देता है। इसके अलावा उसने मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं। महिला की शिकायत पर थाना नन्दग्राम में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई और चिरंजीवी विहार के मन्दिर फाटक के पास से अभियुक्त अजय को गिरफ्तार कर लिया।

दो मोबाईल फोन बरामद

पुलिस को आरोपी के पास से दो मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई पूरी कर अभियुक्‍त को जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अजय सिंह ने पूछताछ में बताया कि-2021 में जब ICICI बैंक में कार्यरत था, तो वहां पर महिला खाता खुलवाने के लिए आयी थी। खाता खुलवाने में मदद की. उसके बाद हम दोनों की आपस में दोस्ती हो गयी और हम लोग मिलने जुलने लगे। मैंने एक दिन अपने काम से महिला की हार्ड डिस्‍क मांगी थी, जो खाली थी। हार्ड डिस्क का डिलिट हुआ डाटा मैंने रिकवर किया तो महिला व उसके पति के निजी फोटो व वीडियो मेरे हाथ लग गये।

धमकी देकर ब्‍लैकमेल किया

उन्हीं फोटो व वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर आरोपी महिला को ब्‍लैकमेल करने लगा। उसने महिला से धमकी देकर करीब 8 लाख रुपये एक बार में व कई बार में 1.5-1.5 लाख रुपये ऐंठ लिये थे। इतना ही नहीं वे फोटो व वीडियो आरोपी ने महिला के पति के मोबाइल पर भी भेजे दिए थे और वह रोजाना महिला के रिश्‍तेदारों को भेजने की धमकी देता था। ब्‍लैमेल के पैसों से घूमने फिरने व महंगे कपड़े, मोबाइल फोन के शौक पूरा कर रहा था।

Also Read…

पिज्जा खाते समय दांत में अटका चाकू का टुकड़ा, हैरान हुआ परिवार, कंपनी ने दिया ये रिएक्शन

Advertisement